19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गयी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आलोक में विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से उनका बायोडाटा मांगा जा रहा है.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के दावेदारों से मांगा जा रहा है बायोडाटा

गिरिडीह. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गयी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आलोक में विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से उनका बायोडाटा मांगा जा रहा है. शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में गांडेय विधान सभा क्षेत्र सहित बगोदर व डुमरी से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों ने अपना-अपना बायोडाटा विधानसभा प्रभारी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के समक्ष जमा किया. इसके तहत गांडेय विस क्षेत्र से दो, बगोदर से पांच व डुमरी से चार दावेदारों ने अपना बायोडाटा जमा किया. इस दौरान गांडेय विस के प्रभारी मनोज सहाय, बगोदर विस के प्रभारी नारायण बरनवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश कुमार केडिया मुख्य रूप से उपस्थित थे. बॉयोडाटा जमा करने आये विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. जानकारी के मुताबिक गांडेय विस क्षेत्र से मनोज सहाय व मो. शमीम, बगोदर से मो जावेद इकबाल, दीपक महेश्वरी, अशोक मंडल, चंद्रशेखर सिंह व मो सलीम तथा डुमरी विस क्षेत्र से जगदीश रजक, शुकदेव प्रसाद सेठ, महावीर प्रसाद व नागेश्वर मंडल ने बायोडाटा दिया है.

चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से लिया जा रहा है बायोडाटा : मनोज

गांडेय विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी मनोज सहाय ने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से उनका बायोडाटा लिया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक फॉरमेट जारी की है. इसे भर कर जमा करना है. गिरिडीह जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से दावेदारों का आवेदन प्राप्त कर उसे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करना है. सभी विस के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाये गये हैं. आज जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्होंने अपना बायोडाटा जमा किया है.

रविवार को गिरिडीह, धनवार व जमुआ के दावेदार जमा करेंगे बायोडाटा : धनंजय

कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों का बायोडाटा पारदर्शिता के साथ लिया जा रहा है. 26 अगस्त तक प्रभारी के माध्यम से इसे प्रदेश कार्यालय में जमा करा देना है. आज किसी कारणवश जो दावेदार अपना बायोडाटा जमा नहीं कर पाये हैं, वह 26 अगस्त से पहले इसे जमा करा सकते हैं. कहा कि रविवार को गिरिडीह, धनवार व जमुआ विधानसभा क्षेत्र के दावेदार अपना बायोडाटा जमा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें