13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की

Giridih News :जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को शहर के जेपी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस्तीफा देने की मांग की.

जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को शहर के जेपी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस्तीफा देने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि संसद में भाजपा सांसदों के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार की घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हताशा में भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआइआर दर्ज करायी है. कहा कि गृहमंत्री द्वारा भीमराव आंबेडकर के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी से ध्यान हटाने का प्रयास भाजपा कर रही है. भाजपा की कार्रवाई ना केवल व्यक्तिगत नेताओं पर बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है. जब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं दे देते हैं, तब तक कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करते रहेगी. कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश कुमार केडिया ने कहा कि भाजपा संविधान को ध्वस्त करना चाहते हैं. बाबा साहेब के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी काफी निंदनीय है. राहुल गांधी पर फर्जी मुकदमा किया गया है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में सचिव नरेश वर्मा, ऋषिकेश मिश्रा, अशोक विश्वकर्मा, अमित सिंह, साबिर आलम, अमित सिन्हा, वरुण कुमार सिंह, पोरेशनाथ मित्रा, मदन लाल विश्वकर्मा, योगेश्वर महत्ता, मंजूर अंसारी, दिनेश विश्वकर्मा, सीताराम पासवान, नरेश पाठक, मोतीलाल शास्त्री, सिकंदर, गुलाम, राजेश तुरी, इरफान, सुलेमान अख्तर, पंकज सागर आदि मौजूद थे. देवरी. कांग्रेसियों ने तपसीडीह गांव में शुक्रवार विरोध प्रदर्शन किया. नेतृत्व कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने किया. प्रदर्शन में काली रविदास, प्रदीप रविदास, चोवा रविदास, कार्तिक रविदास, बोला महथा, नमिता देवी, राधिया देवी, नीता देवी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें