साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस-झामुमो सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया : बाबूलाल

बिरनी के पेशम स्थित अडवारा में जनसभा

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:26 AM

बिरनी.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अडवारा में आयोजित जनसभा में कहा कि साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस और जेएमएम की सरकार ने झारखंड में सिर्फ लूटने का काम किया. बालू समेत खनिजों को लूट लिया गया. जमीन लगातार लूटी जा रही है. यही कारण है कि यहां के मौजूदा मंत्री व अधिकारी के साथ-साथ उनके घर में काम करने वाले नौकर के घर से भी नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड आंदोलन को जयपाल सिंह और शिबू सोरेन जैसे नेताओं ने बेच दिया था. जब-जब कांग्रेस और जेएमएम की सरकार बनी, लूट-खसोट होता रहा. इनके कार्यकाल में गांवों का विकास नहीं हुआ. मोदी आये, काम हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबी, विकास आदि की चिंता करते हैं. श्री मरांडी ने कहा कि विकास के नाम पर लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ रहा है. आज तक विस्थापितों को न्याय नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. देश में किसी का आरक्षण समाप्त होने नहीं जा रहा है. अब गरीबों को भी आरक्षण देने की पहल मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version