Giridih News :बापू और बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस
Giridih News :जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को जमुआ प्रखंड में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला.
जमुआ में कांग्रेस निकाला सम्मान मार्च
जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को जमुआ प्रखंड में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला. बुद्ध विहार कंदाजोर में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मो निजामुद्दीन अंसारी, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, जमुआ प्रभारी रघुनंदन सिंह ने माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी पैदल मार्च कर जमुआ चौक पहुंचे, जहां नुक्कड़ सभा की गई. इसके बाद अंसारी चौक धरधरो में सभा की गयी. प्रदेश सचिव नरेश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस किसी भी हाल में कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. कहा कि भाजपा सदैव चोर दरवाजे से सत्ता में आयी है. कांग्रेस द्वारा चलायी गयी योजना को आज भाजपा के लोग अपना नाम दे रहे हैं. इंदिरा गांधी ने गरीबों को आवास देने के लिए उसे इंदिरा आवास का नाम दिया था. आज मोदी ने उसका नाम पीएम आवास का कर दिया. कांग्रेस केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करती है.भाजपा की सोची समझी साजिश
जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान करना भाजपा की फितरत है. कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर को अपमानित करना भाजपा और आरएसएस की एक सोची समझी चाल है. हम सबों को एक रहकर भाजपा के सांसद व विधायक को इसका जबाब देने का समय आ गया है. जमुआ प्रखंड के प्रभारी रघुनंदन सिंह ने कहा कि भाजपा और आरएसएस को ना आजादी में विश्वास है और ना ही संविधान में. बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि भाजपा जब संविधान निर्माता की नहीं हुई, तो हमारा और आपका कब होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुआ प्रखंड अध्यक्ष मो निजामुद्दीन अंसारी व संचालन जमुआ विधानसभा के यूथ अध्यक्ष मो अहमद राजा नूरी ने किया. मौके पर दीपक पाठक, पुरुषोत्तम चौधरी, मनीष वर्मा, अनिल चौधरी, चंद्रशेखर राय, सीताराम पासावन, योगेश्वर महथा, सद्दाम अंसारी, अख्तर अंसारी, बलाल हुसैनीआदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है