Giridih News :कांग्रेसियों ने किया अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला दहन

Giridih News :अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी, पैरों में बेड़ियां बांधकर अचानक और अन्यायपूर्ण निर्वासन से उत्पन्न संकट के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्ग में विरोध प्रदर्शन करते हुए टावर चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:49 PM

अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी, पैरों में बेड़ियां बांधकर अचानक और अन्यायपूर्ण निर्वासन से उत्पन्न संकट के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्ग में विरोध प्रदर्शन करते हुए टावर चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि इस खतरनाक घटनाओं के बावजूद केंद्र सरकार उदासीन और असहाय बनी हुई है. हमारे नागरिकों के लिए खड़े होने और मानवीय व्यवहार करने की मांग करने की बजाय सरकार शर्मनाक तरीके से इस कार्रवाई को उचित ठहरा रही है. वैश्विक मंच पर हमारे नागरिकों की गरिमा और अधिकारों की रक्षा करने में केंद्र सरकार विफल रही है. इस कार्यक्रम में मदनलाल विश्वकर्मा, अहमद रजा नूरी, राजेश तुरी, जुनैद आलम, संतोष राय, योगेश्वर महथा, सोहैल, बेलाल, पंकज सागर, गुलाम, त्रिभुवन दास, गोरे खान, प्रदीप पांडेय, कुलदीप सिंह, निजाम, राजीव रंजन, सुजीत मंडल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version