डॉ आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस प्रखंड कमेटी ने प्रतिवाद मार्च निकाला. वहीं बगोदर चौराहे पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रखंड कमेटी ने बगोदर-सरिया रोड से एक प्रतिवाद मार्च निकाला. इस दौरान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि गृहमंत्री को माफी मांगनी होगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक निराला, अरुण मंडल, महेश कुमार, तुलसी कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
कांग्रेस ने निकाला बाबा साहब भीमराव आंबेडकर सम्मान मार्च
रविवार को गावां प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने रविवार को जय बापू जय भीम जय संविधान के तहत बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सम्मान मार्च निकाला. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रणधीर चौधरी कर रहे थे. कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मरगूब आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को संविधान दिया और संविधान और उसके निर्माता की रक्षा के लिए लड़ती रहेगी. कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब के खिलाफ की गयी टिप्पणी निंदनीय है. मौके पर डोमी सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है