Giridih News :पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जल्द जोड़ें : बीएल वर्मा

Giridih News :केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिले की जिन पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से नहीं जोड़ा गया है, उन्हें जल्द से जल्द इंटरनेट से जोड़ें.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:54 PM
an image

गिरिडीह समाहरणालय में केंद्रीय राज्य मंत्री ने आकांक्षी जिला व प्रखंड के कार्यों की ली जानकारी

सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिले की जिन पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से नहीं जोड़ा गया है, उन्हें जल्द से जल्द इंटरनेट से जोड़ें. श्री वर्मा ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आकांक्षी जिला के मानकों पर विशेष ध्यान दें. इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ जिले में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जायें. एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला और प्रखंड के मानकों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने आकांक्षी प्रखंड जमुआ का भी निरीक्षण किया.

पीपीटी से ली योजनाओं की

जानकार

ीइससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री वर्मा का यहां पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी ने जिले में चल रही योजनाओं से संबंधित पीपीटी प्रस्तुत किया. डीडीसी ने विभागावार योजनाओं की जानकारी दी. विकास कार्यों के विभिन्न मानक जैसे स्वास्थ्य व पोषण, कृषि व जल संसाधन, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास आधारभूत संरचनाओं का विकास, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति, हर घर में शौचालय, पीएम आवास, इ-विद्या वाहिनी के माध्यम से शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की मॉनिटरिंग, एएनसी जांच, एमटीसी केंद्रों की जानकारी, एसएएम/एमएएम अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं प्रबंधन के लिए स्क्रीनिंग/आइडेंटिफिकेशन, पीएम आवास योजना, हरेक पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टविटी, आयुष्मान आरोग्यम मंदिर, सभी विद्यालयों में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, हर घर नल से जल की प्रगति की समीक्षा की आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग के सूचक की लक्ष्य प्राप्ति पर विस्तृत चर्चा की गयी.

मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, माइक्रो इरीगेशन आदि की जानकारी लेकर कई निर्देश दिये. श्री वर्मा ने कुपोषण उपचार केंद्र व ब्रेस्ट फीडिंग, एएनसी, आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति को बेहतर करने की बात कही. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि एमटीसी सेंटर में पूर्ण क्षमता में कुपोषित बच्चों का उपचार किया जाएं. सभी एमटीसी सेंटरों में कुपोषित बच्चों का उचित उपचार व देखभाल सुनिश्चित हो सके. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा एवं कृषि संकेतकों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि अच्छे परिणाम प्राप्त हो सके. साथ ही कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर बल दिया. बैठक में जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी, मंत्री के आप्त सचिव, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी, एनआइसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने लिया सीएचसी जमुआ का जायजा

केंद्रीय खाद्य सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने शुक्रवार को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाएं, एमटीएस में दाखिल कुपोषित बच्चों को मिलने वाले आहार आदि की जानकारी ली. उन्होंने ने सीएस एवं जमुआ चिकित्सा प्रभारी को उपलब्ध सुविधाओं से स्वास्थ्य केंद्र को संचालित करने का निर्देश दिया. आकांक्षी प्रखंड में शुमार प्रखंड के इस स्वास्थ्य केंद्र के सुचारु संचालन के लिए पीएम से पहल करने का भरोसा दिया. जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने केंद्रीय मंत्री से सीएचसी एवं मिर्जागंज नवडीहा एपीएचसी में चिकित्सक की कमी को पूरा करने के मांग की है. निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने आयुष्मान आरोग्यम अस्पताल, पीएम आवास, मनकडीहा फूड प्रोसेसिंग यूनिट, जूट प्रोडक्शन समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आयुष्मान आरोग्यम अस्पताल में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और जूट प्रोडक्शन के तहत काम करने वाले कामगारों से बातचीत की. उन्होंने आकांक्षी प्रखंड जमुआ के क्रियान्वित विकास योजनाओं का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सक्रिय प्रयासों की सराहना की. जिप सदस्य विजय पांडेय, संजय हाजरा, भाजपा नेता साहेब महतो, राजेंद्र प्रसाद राय, जमुआ मंडल संयोजक सुमन कुमार सिन्हा, अमेंद्र कुमार, हीरोडीह मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह आदि ने चिकित्सक की कमी से अनुपयोगी हो गये करोड़ों की लागत से तैयार अस्पताल की स्थिति से अवगत कराया. इस दिशा में पहल करने की मांग की. मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र प्रसाद वर्मा, सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, एसीएमओ डॉ पी मिश्रा अनंत साव, जमुआ बीडीओ अमलजी, खोरीमहुआ उप समहर्ता सुनील प्रजापति, डीएसओ गुलाम समदानी, सीओ जमुआ के अलावे जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, जमुआ चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की, बीपीएम अमित कुमार सिन्हा, एमओ मदन मोहन प्रसाद, रूपलाल दास, सोनू मोदी, दीपक भारती, प्रकाश यादव, राजेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version