महोत्सव के तीसरे दिन तीर्थ ध्वजदंड की प्रतिष्ठा
जैन श्वेतांबर सोसाइटी के प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय चार सौ वर्ष पुराने अलौकिक भोमिया जी मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को तीर्थ ध्वजदंड-कलश आदि प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया.
मधुबन. जैन श्वेतांबर सोसाइटी के प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय चार सौ वर्ष पुराने अलौकिक भोमिया जी मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को तीर्थ ध्वजदंड-कलश आदि प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया. जैनाचार्य विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज आदि ढाणा सात के सानिध्य में श्री भोमिया जी हवन का भी आयोजन किया गया. स्व कैलाश कुमार जैन व स्व इंदरमल जैन की स्मृति में शांताबाई, मंजूबाला, गौरव कुमार, मयूरीबाई सुरभी-मितेशजी मांडोत पुणे निवासी व देवास मध्यप्रदेश निवासी मृदुला बेन, संवेगी, कुमारी धृति, सव्य ने किया.वहीं, दोपहर में जैन श्वेतांबर सोसाइटी के प्रांगण से एक विशाल विभिन्न ब्राह्मयत्रो व विभिन्न टीमों ने वरघोड़ा निकाली. सुबह का नवकारसी बाबूलाल लक्ष्मी चंद मेहता परिवार हस्ते दिनेश मेहता अहमदाबाद ने करवाया. वरघोड़ा सोसाइटी के प्रांगण से निकलकर भोमियाजी भवन, कच्ची भवन, नाहर भवन होते हुए राजेंद्रधाम स्थल पहुंची. मंदिरजी में सेवा दर्शन कर पुन: सोसाइटी में इसका समापन हुआ. सोसाइटी के महाप्रबंधक दीपक बैगानी ने बताया कि दोपहर का नवकारसी श्री संघ व शाम का मदन सिंह, गजेंद्र सिंह गर्वित सिंधवी परिवार दिल्ली ने करवाया. शाम में को भोमिया जी मंदिर के प्रागंण में गायक देवेंद्र बैगानी कोलकाता के अलावा विनोद जी डागा अहमदाबाद व मधुबन मंडल मधुबन शिखरजी ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया. बताया कि भोमिया जी मंदिर में प्रतिष्ठा निमित भक्ति प्रस्तुत आदिश्वर मंडल, वीर मंडल, मित्र मंडल, डागा मंडल, महावीर मंडल, मुर्शिदाबाद मंडल, शांति स्नात्र मंडल सहित विभिन्न स्थानों से आये भजन मंडली भजन प्रस्तुत कर रहे हैं. शाम से पूरी रात भक्ति जागरण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है.