महागठबंधन की सरकार को बदनाम करने की हो रही साजिश : विनोद सिंह

विधायक श्री सिंह ने कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक तरीके के चल रही महागठबंधन की सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. आने वाले समय में जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:29 PM

भाकपा माले की जमुआ विधानसभा स्तरीय बैठक रविवार को सिहोडीह में हुई. मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिला सचिव जनार्दन प्रसाद थे. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर रणनीति बनायी गयी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक तरीके के चल रही महागठबंधन की सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. आने वाले समय में जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी. माले जमुआ विधानसभा में काफी मजबूत है. भाजपा विधायक केदार हाजरा से जमुआ की जनता परेशान है. लोग इस बार बदलाव के पक्ष में हैं. माले आने वाली विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहरायेगी. पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि जमुआ व धनवार की जनता बदलाव करने को लेकर कमर कस चुकी है. बाबूलाल मरांडी ने धनवार के मतदाता को अपमानित किया है. उन्होंने कार्यकर्ता से हिम्मत नहीं हारने की अपील की. कहा कि आने वाला कल आप सभी का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नौ सितंबर की एकता रैली को सफल बनाने के लिए जनता के पास जाने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा नेता अशोक पासवान व संचालन जिला कमेटी सदस्य कुलदीप राय ने किया. बैठक में राज्य कमिटी सदस्य रीतलाल प्रसाद वर्मा व मीना दास, जिप सदस्य उस्मान अंसारी, विजय पंडेय, मनोवर हसन बंटी, पंसस लक्ष्मण यादव, लखन हांसदा, बलवीर साव, अभिमन्यु राम, अशोक दास, नारायण दास, रामकिशुन यादव, लालजीत यादव, महेश यादव, जमुना सिंह, मुस्तकीम अंसारी, कैलाश पंडित, अरुण वर्मा, बसंती देवी, रुक्मणि देवी, कलावती देवी, रीझो महतो, बीरेंद्र वर्मा, कैलाश वर्मा, सुरेंद्र सिंह, बलदेव सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version