हाट निर्माण से क्षेत्र के किसानों का होगा विकास : डीडीएम21 गिरिडीह-67. हाट निर्माण का शिलान्यास करतेडीडीएम व अन्यझारखंडधाम. जमुआ प्रखंड के केंदुआ पंचायत अंतर्गत ग्राम रंगामाटी में शुक्रवार को हाट निर्माण का शिलान्यास देवघर के डीडीएम आनंद कुमार, नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश व मुखिया आशा देवी ने संयुक्त रूप से हाट निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर डीडीएम आनंद कुमार ने कहा कि हाट निर्माण हो जाने से क्षेत्र के किसानों का विकास होगा. किसान अपना सामान उचित मूल्य पर बाजार में बेच सकेंगे. आशुतोष प्रकाश ने कहा कि रंगामाटी ग्रामीण हाट निर्माण का निर्माण केंदुआ ग्राम पंचायत करेगी. हाट निर्माण का कार्य चार माह के अंदर पूरा होगा. उन्होंने कहा कि हाट निर्माण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ होगा. मुखिया आशा देवी ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए नाबार्ड का सहयोग जरूरी है. कार्यक्रम में केंदुआ एफपीओ के डायरेक्टर पवन कुमार वर्मा, रंजीत कुमार मंडल, अशोक कुमार मंडल, त्रिभुवन मंडल, वार्ड सदस्य नंदकिशोर वर्मा, मोहन वर्मा, खुबलाल महतो, छत्रधारी महतो, पिंटू कुशवाहा, अमिता देवी, सबिता देवी, आसमा खातुन, गुलशन कुमार, वार्ड सदस्य वसीम आलम, राजकुमार तुरी, सयूम खान आदि मौजूद थे.

जमुआ प्रखंड के केंदुआ पंचायत अंतर्गत ग्राम रंगामाटी में शुक्रवार को हाट निर्माण का शिलान्यास देवघर के डीडीएम आनंद कुमार, नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश व मुखिया आशा देवी ने संयुक्त रूप से हाट निर्माण का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:49 AM

झारखंडधाम.

जमुआ प्रखंड के केंदुआ पंचायत अंतर्गत ग्राम रंगामाटी में शुक्रवार को हाट निर्माण का शिलान्यास देवघर के डीडीएम आनंद कुमार, नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश व मुखिया आशा देवी ने संयुक्त रूप से हाट निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर डीडीएम आनंद कुमार ने कहा कि हाट निर्माण हो जाने से क्षेत्र के किसानों का विकास होगा. किसान अपना सामान उचित मूल्य पर बाजार में बेच सकेंगे. आशुतोष प्रकाश ने कहा कि रंगामाटी ग्रामीण हाट निर्माण का निर्माण केंदुआ ग्राम पंचायत करेगी. हाट निर्माण का कार्य चार माह के अंदर पूरा होगा. उन्होंने कहा कि हाट निर्माण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ होगा. मुखिया आशा देवी ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए नाबार्ड का सहयोग जरूरी है. कार्यक्रम में केंदुआ एफपीओ के डायरेक्टर पवन कुमार वर्मा, रंजीत कुमार मंडल, अशोक कुमार मंडल, त्रिभुवन मंडल, वार्ड सदस्य नंदकिशोर वर्मा, मोहन वर्मा, खुबलाल महतो, छत्रधारी महतो, पिंटू कुशवाहा, अमिता देवी, सबिता देवी, आसमा खातुन, गुलशन कुमार, वार्ड सदस्य वसीम आलम, राजकुमार तुरी, सयूम खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version