25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों के निर्माण होने से आवागमन में जनता को होगी सुविधा : सुदिव्य

विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को लगभग 9.55 करोड़ की लागत से बनने वाली आठ सड़कों का शिलान्यास किया.

विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को लगभग 9.55 करोड़ की लागत से बनने वाली आठ सड़कों का शिलान्यास किया. उन्होंने चतरो मेन रोड से उसरी नदी तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य, गादी श्रीरामपुर मेन रोड से टोला सिरसिया भाया महुआटांड़ तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य, एलओ 70-एलओ 26 से पुरनी पटेरिया तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य, टीओ 8 से जामबाद तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य, एलओ 59 उदनाबाद से बिरनगड्डा तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य, एलओ 34 बदडीहा से अकदोनी खुर्द तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य, एलओ 69-टीओ 2 से चमरखो तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य तथा बुढ़वा आहर से राजपुरा मेन रोड भाया सिकदारडीह तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग व झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर विधायक श्री सोनू ने कहा कि पन्द्रह साल के बाद उक्त सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा. कहा कि इन सड़कों के निर्माण होने से आवागमन में जनता को काफी सुविधा होगी. कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. ताकि जनता को आवागमन में कोई असुविधा ना हो. श्री सोनू ने कहा कि उनके कार्यकाल में निरंतर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. पुल-पुलिया का निर्माण कराने के साथ-साथ सड़कों को दुरूस्त कराया जा रहा है. राज्य सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. श्री सोनू ने कहा कि गिरिडीह विस क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आठ सड़कों का शिलान्यास किया गया है. इन सड़कों का निर्माण आरईओ विभाग से होगा. सड़क बनने से ग्रामीणों को परिवहन की सुविधा प्रदान होगी. उन्होंने तमाम जनता और कार्यकर्ताओं से सजग होकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से सड़क निर्माण कार्य कराने की बात कही. कहा कि पन्द्रह वर्षों के बाद इन सड़कों का निर्माण हो रहा है. कहा कि आने वाले दिनों में कई अन्य सड़कों का शिलान्यास किया जाना है. इसका प्रारूप तैयार हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें