बिरनी.
बिरनी प्रखंड मुख्यालय के बगल में बना मॉडल डिग्री कॉलेज भवन बनने के बाद से कभी संसाधन की कमी तो आज शिक्षक की कमी के कारण छात्रों का सपना साकार नहीं हो पा रहा है. जबकि मॉडल डिग्री कॉलेज की सुरक्षा को लेकर चहारदीवारी निर्माण कार्य भी अधर में लटक गया है. बता दें कि विधायक विनोद सिंह के अथक प्रयास के बाद मॉडल डिग्री कॉलेज को 70 लाख रुपये की लागत से चहारदीवारी निर्माण कराने को लेकर 21 मई 2023 को योजना का विधिवत शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास के बाद संवेदक के द्वारा कार्य किया जाने लगा. इसी बीच सिमराढाब के ग्रामीणों व भाजपा नेताओं ने गिरिडीह डीसी को आवेदन देकर मॉडल डिग्री कॉलेज की जमीन को अतिक्रमण किये जाने की लिखित शिकायत किया. शिकायत के आधार पर इसकी जांच कर जांच रिपोर्ट बिरनी सीओ सारांश जैन से मांगा गया. सीओ ने जब मॉडल डिग्री कॉलेज की अमीन मापी कराया तो पाया कि डिग्री कॉलेज को साढ़े दस एकड़ जमीन प्राप्त है. लेकिन संवेदक के द्वारा दस एकड़ से भी कम जमीन पर चहारदीवारी का कार्य करवा रहा है. इसके बाद सीओ ने डीसी को जांच रिपोर्ट समर्पित करते हुए कहा कि संवेदक के द्वारा दस एकड़ जमीन से भी कम व नक्सा अनुरूप चहादीवारी का कार्य नहीं कर रहा है जिससे आने वाले दिनों में डिग्री कॉलेज की जमीन का अतिक्रमण के साथ-साथ विवाद का कारण बनेगा. इसी रिपोर्ट के बाद संवेदक चहारदीवारी का अधूरा कार्य को छोड़कर भाग गया. इधर भाजपा नेता सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण दास ने कहा कि मॉडल डिग्री कॉलेज की जितनी जमीन थी, उससे आधा जमीन पर ही किसी के इशारे पर संवेदक के द्वारा चहारदीवारी का कार्य कर रहा था. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया और जांच कराई तो मनमाने तरीके से संवेदक ने कार्य को बंद कर दिया जो उसके कर्तव्यहीनता को दर्शाता है.क्या कहते हैं प्राचार्य
मॉडल डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कन्हैया राय ने कहा कि संवेदक के द्वारा दस एकड़ जमीन के जगह छह एकड़ जमीन पर कार्य कर रहा था. जब हमलोगों ने इसकी शिकायत किया तब जाकर काम को रोका गया. इस संदर्भ में बिरनी सीओ से बात हुई है. जल्द ही संवेदक के साथ बैठकर कार्य को पूरा करने को कहा जायेगा. किसी भी कीमत पर कॉलेज की जमीन को अतिक्रमण नहीं करने दिया जायेगा. कहा कि वीसी के नहीं रहने के कारण व्यवस्था गड़बड़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है