संघर्ष की आशंका को ले जमीन पर निर्माण कार्य पर लगी रोक

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बक्शीडीह रोड में स्थित जमीन के एक प्लॉट पर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. इससे खून-खराबे की स्थिति बनी हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:22 PM
an image

गिरिडीह.

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बक्शीडीह रोड में स्थित जमीन के एक प्लॉट पर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. इससे खून-खराबे की स्थिति बनी हुई थी. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गिरिडीह के एसडीएम ने जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है. बता दें कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में न्यू बरगंडा निवासी रामदेव सिंह ने अपनी 4.75 डिसमिल जमीन को अनिल कुमार व बबली राय के पास एग्रीमेंट कर बिक्री के लिए सौदा कर दिया था और 49.18 लाख रुपये लेने के बावजूद जमीन की रजिस्ट्री में आनाकानी की जा रही थी. इस मामले में अनिल राय व बबली राय ने गिरिडीह नगर थाना में धोखाधड़ी का एक मामला भी दर्ज कराया है. इस विवादित जमीन पर खून खराबे की स्थिति को देखते हुए गिरिडीह नगर थाना ने अनुमंडल दंडाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की थी. इस अनुशंसा के आलोक में अनुमंडलीय दंडाधिकारी ने कारणपृच्छा जारी करते हुए कहा है कि क्यों नहीं दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक आदेश की संपुष्टि कर दी जाये. वहीं, आदेश जारी कर कहा गया है कि प्रतिवेदित भूमि पर धारा 163 बीएनएसएस 2023 अंतर्गत प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए उभय पक्षों को विवादग्रस्त जमीन पर जाने अथवा किसी भी तरह का कार्य करने के लिए प्रतिबंधित किया जाता है. इस संबंध में गिरिडीह नगर थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version