Giridih News: कंसल्टेंट कंपनी को मिली है मार्केट कॉम्प्लेक्स के डिजाइन ड्रॉइंग की जिम्मेदारी

Giridih News: नगर निगम क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला स्थित कचरा डंप एरिया में मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है. प्रदूषित एरिया को साफ कर यहां पर विकास करने की परिकल्पना की गयी है. परिकल्पना को सार्थक रूप देने के लिए प्रारंभिक दौर में मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण को लेकर डिजाइन ड्रॉइंग करने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:21 PM

रांची की कंसल्टेंट कंपनी समर्थ इंफ्रा को डिजाइन ड्रॉइंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. नक्शा बनने के उपरांत आगे की प्रक्रिया पर पहल की जायेगी. जानकारी के मुताबिक झिंझरी मोहल्ला में जहां कचरा डंप किया जाता है और कचरा प्रोसेसिंग प्लांट है, उस इलाके को खाली कराकर वहां पर मार्केट कॉम्पलेक्ट निर्माण को लेकर पहल शुरू की गई है.

पिछले दिनों नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू विभागीय अधिकारियों के साथ उक्त क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. साथ ही नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक को उचित दिशा निर्देश दिया गया है. इस दौरान कंसल्टेंट टीम के लोग भी साथ में थे.

बताया जाता है कि यह इलाका काफी बड़ा भू-भाग में फैला हुआ है. हालांकि कचरा डंप करने के कारण प्रदूषण की शिकायत को लेकर कई बार झिंझरी मोहल्ला के लोगों ने आंदोलन भी किया था. ऐसे में अब इस भू-भाग की सफाई कराकर मार्केट बनाने की योजना है.

निगम सूत्रों के मुताबिक मार्केट में ए, बी और सी तीन कैटेगिरी में दुकानें होगी. ए श्रेणी की दुकानों में बड़ी कंपनी या फिर मॉल खोलने वाली कंपनी को जगह दी जायेगी. बी श्रेणी की दुकानों में मध्यम व्यवसायियों को दुकान आवंटित होगी. वहीं सी श्रेणी में खुदरा दुकानदारों को दुकान मिलेगी.

बनियाडीह रोड के किनारे जमीन में प्लांट को स्थापित करने की योजना

निगम सूत्रों की मानें तो झिंझरी मोहल्ला और सीआरपीएफ कैंप के सामने से कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को हटाकर इसे बनियाडीह रोड के किनारे खाली जमीन में स्थापित करने की योजना है.

इसके लिए बनियाडीह रोड किनारे की जमीन को चिन्हित किया गया है. सूत्र बताते हैं कि सीसीएल से एनओसी की मांग की गई है. एनओसी मिलने के बाद कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को वहां पर स्थापित किया जायेगा. इसके बाद मार्केट कॉम्प्लेक्स की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगी.

मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण को लेकर शुरू की गई है प्रारंभिक प्रक्रिया : नगर प्रशासक

नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि झिंझरी मोहल्ला में मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना है. इसके लिए प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि सीसीएल की जमीन पर प्रोसेसिंग प्लांट को स्थापित करना है. इसके लिए जमीन चिन्हित कर जमीन ट्रांसफर को लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है. सीसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा गया है.

सीसीएल क्षेत्र में प्रोसेसिंग प्लांट शिफ्ट होने और झिंझरी मोहल्ला की जमीन खाली होने के बाद मार्केट कॉम्प्लेक्स को लेकर प्रकिया तेज की जायेगी. शहर के बीच में मार्केट कॉम्प्लेक्स बनने से शहरवासियों को काफी सुविधा होगी. अभी जो गंदा जगह है वह स्वच्छ मिलेगा. शहर के लोगों को भी एक ही स्थान पर सभी चीजों की खरीदारी का मौका मिलेगा. कहा कि वर्तमान में मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण को लेकर नक्शा बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version