पुनीत राय स्टेडियम के सौंदर्यीकरण कार्य पर मंत्रणा

धनवार नगर पंचायत क्षेत्र स्थित पुनीत राय स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर खोरीमहुआ एसडीएम सह कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार से प्राप्त निर्देश के आलोक में धनवार सीओ गुलजार अंजुम की अध्यक्षता में शुक्रवार को धनवार नगर पंचायत कार्यालय सभागार में एक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:09 PM

धनवार नगर पंचायत क्षेत्र स्थित पुनीत राय स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर खोरीमहुआ एसडीएम सह कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार से प्राप्त निर्देश के आलोक में धनवार सीओ गुलजार अंजुम की अध्यक्षता में शुक्रवार को धनवार नगर पंचायत कार्यालय सभागार में एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से पुनीत राय स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कार्य से संबंधित चीजों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान रिवाली कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंसिटेंसी के द्वारा डीपीआर बनाया गया जिसको प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को स्टेडियम में होने वाले सौंदर्यीकरण कार्य को विस्तार से बतलाया गया. कहा कि पुनीत राय स्टेडियम को खेल मैदान विकसित किया जाना है जहां गैलरी, फुटबॉल, बॉलीबॉल, बास्केटबॉल का ग्राउंड, पार्क, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय आदि निर्माण के बारे में बताया गया. इस क्रम में उपस्थित लोगों ने भी दर्शक दीर्घा में शेड लगाने, लाईटिंग की व्यवस्था आदि कई प्रस्ताव दिए गए. बैठक में नगर प्रबंधक राम श्रीवास्तव, रोबिन कच्छप सहित कई जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन, भाजपा नेता पवन साव, विजय अग्रवाल, नन्दलाल साव, अरविंद साव, सुधीर अग्रवाल, विजय कसेरा, विकेंद्र साहा, कृष्णा चौधरी, आरती साहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version