बैठक में बीसीजी टीकाकरण अभियान सफल बनाने पर मंत्रणा

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जुलाई से सितंबर माह में चलने वाले व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में बुधवार को बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:48 PM

देवरी. टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जुलाई से सितंबर माह में चलने वाले व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में बुधवार को बैठक हुई. बैठक में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि अजय कुमार सिन्हा व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार ने सहिया साथी व सहिया को कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर ड्यू लिस्ट तैयार करने की जानकारी दी. बताया गया कि अभियान के तहत मधुमेह से ग्रसित, पांच वर्ष की अवधि में टीबी रोग से पीड़ित हुए लोग व उसके परिवार के सदस्य, 18 किलो से कम वजन के लोग, धूम्रपान करने वाले व 60 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. टीकाकरण को लेकर सूची तैयार करने के लिए सहिया व सहिया साथी को घर-घर सर्वे करने निर्देश दिया गया. बैठक में सहिया नीलम देवी, रीता देवी, प्रेरणा देवी, नीतू देवी, सुमा देवी, उमय कुलसुम, नुरेशा खातून, दुलारी देवी, शोभा देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version