तीन दिनों से बिजली संकट झेल रहे उपभोक्ता
तिसरी प्रखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार बिजली गुल है. बीच-बीच में एकाध घंटे के लिए सप्लाई बहाल हुई है वह भी दस-दस मिनट में बिजली आती-जाती रही. इससे प्रखंड भर के उपभोक्ता परेशान हैं. इधर पिछले शनिवार को हलकी सी बारिश हुई और बिजली गुल हो गयी.
तिसरी . तिसरी प्रखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार बिजली गुल है. बीच-बीच में एकाध घंटे के लिए सप्लाई बहाल हुई है वह भी दस-दस मिनट में बिजली आती-जाती रही. इससे प्रखंड भर के उपभोक्ता परेशान हैं. इधर पिछले शनिवार को हलकी सी बारिश हुई और बिजली गुल हो गई. उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर ही रखा है है वहीं पिछले 50 घंटे से ज्यादा लगातार बिजली के गुल होने से परेशानी बढ़ गई है. तिसरी में पिछले दो महीनों से बिजली आपूर्ति की अनियमितता से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी है और उपभोक्ताओं में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि जबसे संबंधित विभाग में संवेदकों की ओर से घर-घर तक बिजली बहाल करने को लेकर नए ढंग से पोल लगाने और तार जोड़ने का काम किया गया है तभी से विद्युत सप्लाई में कठिनाई होने लगी है. थोड़ी सी भी हवा चलने या पानी बरसने से कभी पोल गिर जाते हैं तो कभी तार टूट जाते हैं. इसके अलावा कई बार ट्रांसफार्मर जल जाता है. लोगों का कहना है कि संवेदकों की ओर से उक्त कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. वहीं पोल को भी जैसे-तैसे गाड़ दिया गया है. इस कारण तिसरी में बिजली की ऐसी समस्या हो रही है. इधर, तिसरी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता दुर्गेश नाथ सहाय ने बताया कि जमुआ गिरिडीह विद्युत लाइन में सिंगल फेजिंग होने से यह परेशानी हो रही है. वहीं गर्मी के दिनों में लोड ज्यादा होने से समस्या हो रही है और रविवार को जमुआ गिरिडीह मेनलाइन में सिंगल फेज हो जाने से तिसरी में कुछ समय के लिए लगातार बिजली गुल रही है. लेकिन कर्मियों की ओर से फॉल्ट को खोजने के बाद उसे दुरुस्त किया गया और फिर खराबी आ गई. फिर से इसे दुरुस्त किया जा रहा है.
भाकपा माले के पूर्व विधायक ने बिजली विभाग को दिया अल्टीमेटम
भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने बिजली संकट को लेकर बिजली विभाग को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होती है तो आंदोलन किया जायेगा. कहा कि बिजली संकट की वजह से उमस भरी गर्मी में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले पचास घंटे से तिसरी इलाके के लोग बिजली संकट झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हल्की हवा और बारिश में बिजली सप्लाई बाधित हो रही है. निश्चित रूप से इसे दुरूस्त करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है