10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट के खिलाफ उपभोक्ता हो रहे गोलबंद

दर प्रखंड अंतर्गत पेसरागढ़ा बनखंजो में बिजली की लचर व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं. गर्मी के दिन में बिजली संकट के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली संकट से परेशान लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

परेशानी. आंदोलन के मूड में है सदर प्रखंड के पेसरा बनखंजो के ग्रामीण

गिरिडीह.

सदर प्रखंड अंतर्गत पेसरागढ़ा बनखंजो में बिजली की लचर व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं. गर्मी के दिन में बिजली संकट के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली संकट से परेशान स्थानीय लोगों ने शनिवार को बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि लोग बिजली संकट से परेशान है और बिजली विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है. आज भाकपा माले के गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में स्थानीय लोग आंदोलन के मूड में नजर आये. इस संबंध में श्री सिन्हा ने कहा कि पेसरागढ़ा बनखंजो के लोग अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान हैं. कभी ट्रांसफार्मर में खराबी, तो कभी तार गिरने की घटना के कारण पिछले चार महीने से लोगों को परेशानी हो रही है. बार-बार आवाज बुलंद करने के बाद भी बिजली विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि चार महीने से आम जनता परेशान है. वार्ड पांच के लगभग दो सौ घर के लोग पिछले चार महीने से बिजली संकट से जूझ रहे हैं. गर्मी में महिला, बच्चे,बुजुर्ग परेशान हैं. श्री सिन्हा ने बिजली विभाग के अधिकारी से बात की. उन्होंने कहा है कि सोमवार तक 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा. स्थानीय योगेश कुमार ने बताया कि यहां पर एक सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर है, जबकि 150 उपभोक्ता है. ऐसे में कुछ ना कुछ कारणों से बिजली संकट की स्थिति पैदा होती रहती है. पिछले चार माह से लोग परेशान है. उन्होंने बिजली विभाग से जनता के हित में कदम उठाने की मांग की है. मौके पर अनवारूल, सिराज, योगेश, आदिल, दिलीप, तुपुण, मिन्हाज, सागर, रवि, छोटू,राहुल आदि उपस्थित थे.

बॉक्सपतरोडीह में पानी की किल्लतगिरिडीह. सदर प्रखंड अंतर्गत पतरोडीह के ग्रामीण पानी की किल्लत से परेशान हैं. शनिवार को स्थानीय लोगों ने सेंट्रलपिट स्थित जलापूर्ति केंद्र के पास जमा हुए और संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि दो नंबर चानक से सही तरीके से जलापूर्ति नहीं होने के कारण गर्मी के मौसम में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. सेंट्रलपिट में पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल का जलापूर्ति केंद्र है. लेकिन, नियमित पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है. कहा गया कि सीसीएल की भी जलापूर्ति व्यवस्था लचर है. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. मौके पर सद्दाम, शबनम, नजमा, मिनहाज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें