Giridih News: बिजली बिल माफ नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने विरोधस्वरूप जलाया आवेदन

Giridih News: बिजली बिल माफ नहीं होने पर परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने विरोधस्वरूप मंगलवार को डांडीडीह स्थित बिजली कार्यालय के सामने लगभग पचास आवेदन को जला दिया. इस मौके पर बिजली उपभोक्ताओं के साथ भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा भी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:15 PM

श्री सिन्हा ने बताया कि पुराना बिजली बिल माफी को लेकर पिछले दिनों माले द्वारा आयोजित कैंप के माध्यम से बिजली विभाग को कई आवेदन दिया गया था. इनमें से कुछ उपभोक्ताओं की बिजली बिल माफ की गयी है. वहीं कई उपभोक्ता बिजली बिल माफी को लेकर लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था. आज लगभग पचास लोगों ने अपना-अपना आवेदन फाड़कर जला दिया. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को पुराने बिजली बिल की माफी को लेकर अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए. अन्यथा आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जायेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि इस मामले की शिकायत उर्जा विभाग के मंत्री के अलावे गठबंधन के मंत्री से की जायेगी. उन्होंने जर्जर तार व पोल को बदलने की मांग की है. मौके पर कलाम, नौशाद, गुड्डू, दीपक साहू, अनिल पासवान, राहुल कुमार, सुनीता देवी, रीता देवी, भोला राम, इरशाद अंसारी, रूपेश कुमार, मोइन, रियाज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version