40 मवेशी लदा कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार

एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जीटी रोड से मवेशियों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान निमियाघाट पुलिस ने सोमवार को चार्कीटुंगरी के समीप मवेशियों से लदा एक कंटेनर पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:37 PM

डुमरी. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जीटी रोड से मवेशियों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान निमियाघाट पुलिस ने सोमवार को चार्कीटुंगरी के समीप मवेशियों से लदा एक कंटेनर पकड़ा. पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. कंटेनर में 40 गौवंशीय पशु लदे थे. पुलिस मवेशियों को थाना परिसर में रखा है. बताया जाता है कि एसपी के सूचना मिली थी कि कंटेनर में पशु को लादकर ले जाया जा रहा है. इसके बाद एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठित की गयी. निमियाघाट व डुमरी थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह व प्रिन्न कुमार, आरक्षी सरोज सिंह यादव, आरक्षी चालक शिव शंकर सिंह शामिल थे. सूचना पर टीम ने बिहार से कोलकाता जा रही कंटेनर को रोका और जांच की. जांच में पशु लदे मिला. पुलिस ने चालक बाराचट्टी बिहार निवासी शहनवाज खान को गिरफ्तार कर लिया. कंटेनर चालक, मालिक और पशु तस्करी में शामिल लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version