बाबा का अभिषेक कर निहाल हुए लोग, हर हर महादेव के जयघोष से दिनभर गूंजता रहा इलाकाबाबा का अभिषेक कर निहाल हुए लोग, हर हर महादेव के जयघोष से दिनभर गूंजता रहा इलाका

सावन के पहले दिन पहली सोमवारी को गिरिडीह जिले के विभिन्न शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:50 PM

सावन के पहले दिन पहली सोमवारी को गिरिडीह जिले के विभिन्न शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. जिले के दुखहरणनाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सदर प्रखंड के उदनाबाद स्थित बाबा दुखहरणनाथ मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना व जलाभिषेक को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ लगी रही. इस दौरान सभी उत्साहित नजर आ रहे थे और हर हर महादेव व जय भोलेनाथ का जयघोष कर रहे थे. श्रद्धालुओं की भीड़ काफी थी. लिहाजा भक्तगण कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. मंदिर परिसर से बाहर तक भक्तगण कतार में खड़े नजर आये. यहां पर पुष्प समेत अन्य पूजन सामाग्रियों की दुकानें सजायी गयी थी. कोई परिवार के साथ तो कोई अपने दोस्तों के साथ पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे थे. सावन के पहले दिन सोमवारी रहने की वजह से हरेक शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई थी. सावन माह को सबसे पवित्र माह माना जाता है. यही कारण है कि सावन माह में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मन्नतें मांगते हैं. इधर शहरी क्षेत्र स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी सुबह से लेकर शाम तक पूजा अर्चना के लिए भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा. महिलाएं भोलनाथ की आराधना करती नजर आयी. इसके अलावे महावीर मंदिर, बड़ा चौक स्थित मंदिर, पचंबा नर्मदाधाम, पटेलनगर, पुरातन शिवालय, सिरसिया शिवालय, बाभनटोली शिवालय सहित कई शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक पूजा अर्चना व जलाभिषेक का दौर चलता रहा. इधर कोयलांचल स्थित शिव मंदिर, कोपा शिव मंदिर, भूतनाथ मंदिर, पपरवाटांड़ शिव मंदिर, न्यू पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर में भी दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version