Giridih News : प्रतिमा विसर्जन के दौरान रूट को लेकर हुआ विवाद
Giridih News : बलबला गांव से मां काली की प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकला जुलूस लगभग एक घंटे तक रूट के विवाद में रुका रहा.
Giridih News : जमुआ. बलबला गांव से मां काली की प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकला जुलूस लगभग एक घंटे तक रूट के विवाद में रुका रहा. जानकारी के अनुसार लोग प्रतिमा लेकर डोमनपहाड़ी जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने बलबला गांव में सड़क पर ही जुलूस को रोक दिया और कहा कि नये स्थान पर प्रतिमा विसर्जन करने नहीं दिया जायेगा. जुलूस में शामिल लोग डोमनपहाड़ी मोड़ तक प्रतिमा ले जाने के लिए अड़े हुए थे. अनुमति नहीं रहने के कारण अंतत: ग्रामीणों ने गांव में ही प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्णय लिया और गांव लौट गये. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि मां काली की प्रतिमा विसर्जन करने से संबंधित लाइसेंस नहीं है. बीते वर्ष से दोनों पक्ष में आपसी तालमेल नहीं रहने के कारण शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन करने में कुछ विवाद हुआ. समझाने के बाद लोग गांव में प्रतिमा विसर्जन करने को तैयार हो गये.
मंदिर का रास्ता रोकने का आरोप, प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
झारखंडधाम. जमुआ प्रखंड के मुरखारी गांव के लोगों ने सार्वजनिक दुर्गा मंदिर जाने वाले रास्ते पर बनी पीसीसी सड़क पर कुछ लोगों द्वारा कार खड़ी कर रास्ते को पूरी तरह से अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है. पंसस मनोज पंडा, वार्ड सदस्य पप्पू पंडित, सुधीर पंडा, सोमर पंडित, प्रकाश यादव, बनारस राय, सीता राम गिरी, डिलो महतो, भारत गिरि, नागेश्वर सिंह आदि ने प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है. कहा कि पीसीसी सड़क पर कार खड़ी किये जाने से पूरी तरह से रास्ता अवरुद्ध हो जाता है. इसके कारण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है. कई बार वाहन मालिक व स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर कहासुनी भी हुई. दीपावली की रात भी इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोग व वाहनों के मालिक पर मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है