23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :बिरहोरों के विकास के लिए विभागीय समन्वय जरुरी : डॉ विनय कुमार

Giridih News :पिपराडीह बिरहोरटंडा विद्यालय में शनिवार को बिरहोर समुदाय के बच्चों के बीच बैग, कॉपी, टी-शर्ट, पैंट, स्वेटर, जूता आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगोदर के प्रभारी डॉ विनय कुमार, उनकी पत्नी व चिकित्सा अधिकारी डॉ चांदनी ने की.

पिपराडीह के बिरहोर बच्चों के बीच बांटे गर्म कपड़े व शिक्षण सामग्री

पिपराडीह बिरहोरटंडा विद्यालय में शनिवार को बिरहोर समुदाय के बच्चों के बीच बैग, कॉपी, टी-शर्ट, पैंट, स्वेटर, जूता आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगोदर के प्रभारी डॉ विनय कुमार, उनकी पत्नी व चिकित्सा अधिकारी डॉ चांदनी ने किया. डॉ विनय कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने संबोधन में बिरहोर समुदाय को साफ सफाई पर ध्यान देने और सदैव चिकित्सकीय सहयोग करने की बात कही. बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने बताया कि जीव दया फाउंडेशन क़े सहयोग से बिरहोर बच्चों के पोषण व शिक्षण में सुधार के लिए विभिन्न तरह का सहयोग किया जा रहा है.

दिया जा रहा है पूरक आहार

पिपराडीह, काला पत्थर व अमनारी बिरहोर परिवारों के छह माह से पांच साल के बच्चों को प्रतिदिन रविवार को छोड़कर दूध-बिस्किट का वितरण किया जाता है ताकि बच्चों के पोषण के लिए पूरक आहार की कमी दूर हो और बच्चे स्वस्थ हों. इस दौरान डॉ विनय कुमार और उनकी टीम ने बच्चों को टॉफी तथा बड़ों को चूड़ा-गुड़ बांटा. कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टांडा के शिक्षक महादेव महतो व सहायक शिक्षक मुस्ताक अहमद, आंगनबाड़ी सेविका गहनी देवी, युवा वालंटियर मुकेश बिरहोर, रमेश बिरहोर, जट्टू बिरहोर समेत बनवासी विकास आश्रम क़े जिला समन्वयक उत्तम कुमार, समुदाय स्तरीय कार्यकर्ता कृष्णा हेम्ब्रम, उदय सोनी, संजय तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें