Corona Effect : सादगी से मनाई गई रामनवमी, मंदिरों में न तो डंके बजे और न भजन
गिरिडीह : शहर के बड़ा चौक जहां पर रामनवमी के अवसर पर सुबह और शाम के वक्त अखाड़ा पहुंचता था और एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन होता था वहां पर पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. एक भी लोग बड़ा चौक में नजर नहीं आये. बॉक्स : सादगी के साथ की […]
गिरिडीह : शहर के बड़ा चौक जहां पर रामनवमी के अवसर पर सुबह और शाम के वक्त अखाड़ा पहुंचता था और एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन होता था वहां पर पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. एक भी लोग बड़ा चौक में नजर नहीं आये. बॉक्स : सादगी के साथ की गयी मां सिद्धिदात्री की पूजा : चित्र परिचय : 18. बनियाडीह में मां सिद्धिदात्री की पूजा के बाद नौ कन्याओं को भोजन कराते पुजारी. वासंतिक नवरात्रा को लेकर गुरुवार को सादगी पूर्व मां दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गयी.
लॉकडाउन के कारण कई देवी स्थानों में माता की प्रतिमा स्थापित नहीं की गयी है. शहरी क्षेत्र के बरगंडा चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान व गांधी चौक स्थित छोटकी दुर्गा मंडप में ही प्रतिमा स्थापित की गयी है. जहां गुरुवार को माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की गयी. इधर कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह स्थित शंकर सिंह के आवास में भी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. यहां भी गुरुवार को पूजा के लिए श्रद्धालु पहुंचे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यहां भी कुछ श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा की. इसके बाद शंकर सिंह के द्वारा कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया.