गिरिडीह के कोरोना वीर : सूरत में फंसे मजदूरों का मददगार बन रहे सफरुद्दीन

बेंगाबाद : 20 वर्ष पूर्व मजदूरी करने सूरत गये मो सफरुद्दीन आज सूरत में फंसे गिरिडीह के मजदूरों के लिए सहायक बनकर खड़े हुए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में सूरत गये ये मजदूर काम बंद हो जाने से बेकार हो गये हैं. मजदूरों की परेशानी को बेहतर समझने वाले मो सफरुद्दीन संपर्क में […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 5:51 AM

बेंगाबाद : 20 वर्ष पूर्व मजदूरी करने सूरत गये मो सफरुद्दीन आज सूरत में फंसे गिरिडीह के मजदूरों के लिए सहायक बनकर खड़े हुए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में सूरत गये ये मजदूर काम बंद हो जाने से बेकार हो गये हैं. मजदूरों की परेशानी को बेहतर समझने वाले मो सफरुद्दीन संपर्क में आये मजदूरों के लिए निजी स्तर से राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. जानकारी देते हुए मो सरफुद्दीन ने बताया कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. सरफराज अहमद और बेंगाबाद के मो जैनुल अंसारी ने उनसे संपर्क किया और लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए सहयोग करने का आग्रह किया.

1000 मजदूरों को दे चुके हैं राशन : सफरुद्दीन ने कहा कि विधायक के आग्रह पर उन्होंने बेंगाबाद, गांडेय और जमुआ प्रखंड के कई लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया है. बताया कि उक्त प्रखंडों के अलावे जिला के अन्य प्रखंडों के मजदूरों व उनके परिजनों के लिए आवश्यक सामग्री बांटी जा रही है. कहा कि चार दिन पूर्व 500 मजदूरों के लिए वह राहत सामग्री बांट चुके हैं. बुधवार को पुन: 500 मजदूरों को सामग्री दी गयी है. मो सफरुद्दीन की इस पहल की मजदूरों ने काफी सराहना की है. मो जैनुल अंसारी ने बताया कि मो सफरूद्दीन नवडीहा ओपी के सुरजुगादी गांव के रहने वाले हैं. घर की माली हालत के कारण 20 वर्ष पूर्व मजदूरी करने सूरत चला गया. आज वे इतने सक्षम हैं कि मजदूरों के रहनुमा बनकर खड़े हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version