Giridih News: सीओ के वाहन में पीछे से मारा धक्का,चालक व गार्ड समेत चार घायल

Giridih News: गिरिडीह-जामताड़ा सड़क पर दासडीह पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को गांडेय के सीओ मो हुसैन के वाहन को पीछे से एक अन्य वाहन ने धक्का मार दिया. इससे सीओ का वाहन सड़क से खेत में गिर गया, जबकि धक्का मारने वाला खेत में पलट गया. इसमें सीओ के चालक व अंचल गार्ड समेत चार लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:08 PM

घटना की सूचना पर ग्रामीण जुटे और गांडेय पुलिस के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. गांडेय के सीओ का चालक राजेश कुमार अंचल गार्ड ईश्वर मंडल के साथ सीओ केवाहन से कागजात लाने गिरिडीह जा रहा था. इसी क्रम में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनवाडीह गांव निवासी शिबू किस्कू (25) व हेमलाल किस्कू (28) वाहन संख्या जेएच 04 सी / 3775 से जोरासीमर गांव से वापस अपने घर जा रहा था. इसी बीच दासडीह पेट्रोल पंप के पास उक्त वाहन ने सीओ के वाहन जेएच 11जेड 738 में पीछे से धक्का मार दिया. इसमें दोनों वाहनों के चालक समेत चारों लोग घयाल हो गये. जेसीबी से दोनों वाहनों को बाहर निकाला. धक्का मारने वाले वाहन में एक बाइक लोड मिला, जिसे पुलिस वाहनों के साथ थाना ले आयी है. इधर सूचना पर प्रमुख राजकुमार पाठक, झामुमो नेता धुव्रदेव पंडित, उपमुखिया मो. शमशेर समेत अन्य लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी व्यक्तियों से मिलकर हालचाल लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version