19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहरधाम में अप्रैल माह में अभी तक तीन सौ जोड़ियों का हुआ विवाह

बगोदर-हजारीबाग रोड पर स्थित हरिहरधाम मंदिर में वैवाहिक लग्न में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

बगोदर. बगोदर-हजारीबाग रोड पर स्थित हरिहरधाम मंदिर में वैवाहिक लग्न में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लग्न शुरू होने के बाद 26 अप्रैल तक तीन सौ जोड़ियां का हरिहरधाम मंदिर में हो चुकी है. यहां बगोदर ही नहीं, बल्कि झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार, बंगाल, ओडिशा समेत अन्य राज्यों से भी लोग शादी के लिए पहुंच रहे हैं. तड़क-भड़क से दूर यहां सादगी विवाह होता है. इससे एक ओर जहां पंडाल, डेकोरेशन आदि की खर्च से लोग बचते हैं, वहीं पुराने रीति रिवाजों में भगवान शंकर और माता पार्वती को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंध रहे हैं. मंदिर के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि विवाह को लेकर लगातार मंदिर की ख्याति बढ़ रही है. विवाह में वर और वधू पक्ष का निबंधन भी कराया जाता है. साथ ही वर पक्ष से 551 और वधू पक्ष से 251 रुपये लिया जाता है. हाल के दिनों में मंदिर में कई विकास कार्य भी हुए हैं. मंदिर के बाहरी हिस्से में नेचर पार्क बना है, जो वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचने वाले बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन बना हुआ है. हरिहरधाम में बड़ी संख्या में शादी होने से मैरेज हॉल संचालकों का आय भी बढ़ है. मैरेज हॉल से वर-वधू पक्ष को ठहरने में सुविधा होती है. इधर, भीड़ के कारण बगोदर-हजारीबाग रोड मंदिर के गेट से लेकर जाम रहा. पिछले एक सप्ताह से यह स्थित बनी हुई है. शुक्रवार को भी सड़क किनारे गाड़ियों का खड़ा होने से रोड जाम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें