Loading election data...

कमरसाली के जरूरतमंद परिवारों को राहत की मांग

गिरिडीह : भाकपा माले रिलीफ टीम के संयोजक राजेश कुमार यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्र होने के बावजूद कमरसाली में दर्जनाधिक लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. ये सभी दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और लॉकडाउन में बेरोजगार हो गये हैं. इनमें से जिनके पास राशन कार्ड हैं उनका तो किसी तरह गुजर हो […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2020 5:25 AM

गिरिडीह : भाकपा माले रिलीफ टीम के संयोजक राजेश कुमार यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्र होने के बावजूद कमरसाली में दर्जनाधिक लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. ये सभी दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और लॉकडाउन में बेरोजगार हो गये हैं. इनमें से जिनके पास राशन कार्ड हैं उनका तो किसी तरह गुजर हो जा रहा है, लेकिन कार्ड से वंचित परिवारों की स्थिति बिल्कुल दयनीय है. इन्हें किसी भी तरह की आपदा राहत नहीं मिली है. दीदी किचन की व्यवस्था दूर में होने के कारण इन्हें वहां तक जाने में पुलिस का भय रहता है. ऐसे में यदि इन्हें तत्काल राशन मुहैया नहीं कराया गया तो समस्या और भी गंभीर हो जाएगी. श्री यादव ने इसको लेकर गिरिडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम भगत को जानकारी दी है. इधर भाकपा माले की पहल तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रयास से बेरगी में फंसे बंगाल तथा बिहार के मजदूरों के लिए गुरुवार को दुबारा 50 किलो अनाज उपलब्ध कराया गया.

Next Article

Exit mobile version