जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराने की मांग

गिरिडीह : भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रोज कमाने खाने वाले तथा राशन कार्ड से वंचित कई लोगों को खाने के लाले पड़ गये हैं. प्रशासन इसे संज्ञान में लेकर सबके लिए राशन की व्यवस्था करनी चाहिए. शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 1:15 AM

गिरिडीह : भाकपा माले नेता राजेश कुमार यादव ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रोज कमाने खाने वाले तथा राशन कार्ड से वंचित कई लोगों को खाने के लाले पड़ गये हैं. प्रशासन इसे संज्ञान में लेकर सबके लिए राशन की व्यवस्था करनी चाहिए. शुक्रवार को श्री यादव ने बेंगाबाद प्रखंड के सोनबाद में स्थित जनवितरण प्रणाली में राशन वितरण का जायजा लिया. वैसे लोगों की भी जानकारी ली, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और लॉकडाउन के कारण खाने का संकट झेल रहे हैं. श्री यादव ने माले कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि इस स्थिति में वे भी आपस में चावल संग्रह कर जरूरतमंदों की मदद करें. मौके पर माले नेता अशोक तुरी, अखिलेश राज, बासुदेव दूरी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version