प्रवासी मजदूरों के खाते में पांच हजार ट्रांसफर करे सरकार : विनोद

गिरिडीह : भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर प्रवासी मजदूरों के खाते में न्यूनतम पांच हजार रुपये ट्रांसफर करने की मांग की है. कहा कि लॉकडाउन में राज्य के प्रवासी मजदूर संकट के दौर से गुजर रहे हैं. तमाम हेल्पलाईन व संबंधित राज्य सरकारों से संवाद के बावजूद मुंबई, […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 1:36 AM

गिरिडीह : भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर प्रवासी मजदूरों के खाते में न्यूनतम पांच हजार रुपये ट्रांसफर करने की मांग की है. कहा कि लॉकडाउन में राज्य के प्रवासी मजदूर संकट के दौर से गुजर रहे हैं.

तमाम हेल्पलाईन व संबंधित राज्य सरकारों से संवाद के बावजूद मुंबई, सूरत, बेंगलोर, चेन्नई समेत अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी झारखंडियों को भोजन व आर्थिक दिक्कत हो रही है. कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने इस तरह के कामगारों को उनके खाते में पांच हजार रुपये देने का निर्णय लिया है. बिहार सरकार ने भी प्रवासी मजदूरों के खाते में एप्पप के माध्सम से जो सूचना दर्ज हो रही है, उन्हें राशि हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन में जो आंकड़े दर्ज हैं उससे इसकी शुरुआत हो सकती है या फिर पंचायत सचिवालय व अन्य एजेंसियों को उक्त कार्य में लगाया जा सकता है. श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने भी विधायक कोष से राशि हस्तांतरित करने की अनुमति मांगी है.

Next Article

Exit mobile version