Loading election data...

भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना, किया प्रदर्शन

भाकपा माले प्रखंड कमेटी धनवार ने गुरुवार को जनसमस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. नेतृत्व धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव कर रहे थे. अध्यक्षता जयंती चौधरी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 11:30 PM

आंदोलन. जन मुद्दों को सुलझाने की मांग

राजधनवार

.

भाकपा माले प्रखंड कमेटी धनवार ने गुरुवार को जनसमस्या के समाधान की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. नेतृत्व धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव कर रहे थे. अध्यक्षता जयंती चौधरी ने की. जन मुद्दों को लेकर उपायुक्त के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. पार्टी की 12 सूत्री मांगों में सभी वंचितों को तत्काल पेंशन देने की गारंटी, दाखिल-खारिज कैंप लगाकर करने, वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना बालू गाड़ी को नहीं पकड़ने, 50 वर्ष की महिलाओं का पेंशन चालू करने, छूटे हुए तमाम कच्चे मकान को पक्का मकान करने, सभी महिला को अनाज देने, छात्र-नौजवानों को 72 घंटे के भीतर प्रमाणपत्र देने, अंचलाधिकारी की मनमानी रोकने, नल जल योजना में अनियमितता, विधायक मद व विधायक अनुशंसित तथा प्रखंड प्रमुख की राशि को सार्वजनिक करने, अबुआ आवास व मनरेगा योजना में की जा रही गड़बड़ी तथा स्वीकृति के नाम पर ली जा रही राशि को बंद करने, किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराना शामिल है.

मांग पूरी नहीं होने पर शुरू होगा घेरा डाला-डेरा डालो आंदोलन

श्री यादव ने कहा कि उपरोक्त मांगों पर 15 जुलाई तक कार्यवाही नहीं की गयी, तो 20 जुलाई को 20 हजार लोगों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन शुरू किया जायेगा. यह आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपनी समस्या लिखित में दें, ताकि बीडीओ जांच कर सकें और जांच के बाद उनकी शिकायतों पर तत्काल सुनवाई हो सके. कहा कि अबुआ आवास में 20 हजार रुपये की उगाही की जा रही है. जो पैसे की उगाही कर रहे, उसे पैसा लौटना होगा. कार्यक्रम को विनय संथालिया, जयंती चौधरी, कौशल्या दास, सुनील यादव आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उमेश दास, माले नेत्री कौशल्या दास, जिप सदस्य पिंकी भारती, उमेश दास, दिलीप सिन्हा, चंदन मोदी, अयूब अंसारी, टूपलाल यादव, बीरेंद्र यादव, सुरेश तुरी, पंकज यादव, सहदेव यादव, शायरा बानो, मुनेजा खातून, बबीता देवी, सुनीता देवी, आरती देवी, लखिया देवी, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version