भाकपा माले गांडेय, बेंगाबाद, गिरिडीह, मुफ्फसिल और पीरटांड़ में संगठन को मजबूत करेगी. उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद ने रविवार को महेशमुंडा में आयोजित गिरिडीह-गांडेय की संयुक्त बैठक में कही. कहा कि सभी जगह नयी ज्वाइनिंग सदस्य और पुराने का रिन्यूअल पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. राज्य कमेटी सदस्य पूरण महतो ने कहा कि जनता से जुड़कर जनता का कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता है. बैठक में राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार करते हुए 18 दिसंबर को विनोद मिश्र के शहादत दिवस को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया. मार्च 2025 तक पार्टी ब्रांच का गठन, पुनर्गठन तथा नवीकरण, पार्टी सदस्यों की भर्ती और जनमुद्दों को लेकर गांव-गांव में अभियान चलाने पर भी सहमति बनी. अध्यक्ष मंडली में राजेश सिन्हा, रामलाल मुर्मू, सलामत अंसारी, नवीन पांडेय, दारा सिंह व महताब अली मिर्जा शामिल थे. संचालन कामरेड शंकर पांडेय ने किया. मो मजहर, मो एकराम, मो नौशाद, चुन्नू समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है