भाकपा माले के राजकुमार यादव ने धनवार से दाखिल किया नामांकन
कुतुबमीनार से कूदने वाले नेता भाजपा के गोदी में बैठकर क्षेत्र को पीछे धकेल दिया. उक्त बातें बगोदर के विधायक विनोद सिंह ने डोरंडा के शिव दुर्गा न्यास मैदान में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कही. कहा कि धनवार की जनता ने 2009 में ही भाजपा का सफाया कर दिया था. इसके बाद फिर से भाजपा का कोई नहीं जीता, पीछे के दरवाजे से लोगों को धोखा दिया और भाजपा में शामिल हो गये. जनता के मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक अगर कोई आवाज उठाया है तो वह माले है. धनवार में राशन कार्ड बनाने, अंचल से लेकर प्रखंड कार्यालय तक इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. इनके विधायक से लेकर सांसद तक के कार्यकाल में क्षेत्र में एक भी विकास का कार्य नहीं हुआ है. वहीं, माले प्रत्याशी पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि लाल झंडा क्रांति का प्रतीक है और क्रांतिकारी बदलाव केवल लाल झंडा ही कर सकता है. कहा कि क्षेत्र डिग्री कॉलेज, महिला कॉलेज, बिजली, शिक्षा, जमीन से जुड़े मामलों में अधिकारियों की धांधली, स्थानीय नीति, युवा नीति आदि जनमुद्दों से त्रस्त और बेहाल है. कहा कि जनता की अदालत में माले का हिसाब किताब सबसे बेहतर है. इस बार माले के समर्थन में आवाज बुलंद करना है. सभा को राज्य कमेटी सदस्य रामेश्वर चौधरी, उस्मान अंसारी, गावां प्रमुख ललिता देवी, आप नेता मिराज आलम, किशोरी अग्रवाल, पिंकी भारती, मुन्ना राणा, कौशल्या दास, राजद नेता मनोज यादव, जयंती चौधरी, शंकर पासवान, भोला साव, अशोक पासवान, सकलदेव यादव, जागो मरांडी आदि ने भी संबोधित किया किया. कार्यक्रम में कई लोगों ने अन्य दलों को छोड़ कर माले का दामन थामा. सभा की अध्यक्षता कयूम अंसारी और संचालन विनय संथालिया ने किया. मौके पर राजकुमार दास, अजय यादव, कांग्रेस यादव, भिखारी यादव, बालमुकुंद यादव, रामदेव यादव, पंकज यादव, नरेश यादव, रेखा अग्रवाल, सीताराम सिंह, लोकनाथ पासवान, पिंकी भारती, धर्मेंद्र यादव, मंटू शर्मा, कुर्बान अंसारी, प्रदीप यादव, मुस्तकीम अंसारी, अशोक पासवान, नागेश्वर यादव, कारू पासवान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है