24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : भाकपा माले ने किया विरोध प्रदर्शन

Giridih News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ आंबेडकर को लेकर की गयी टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहरी क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ आंबेडकर को लेकर की गयी टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहरी क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. नेतृत्व भाकपा माले के गिरिडीह विस क्षेत्र प्रभारी राजेश सिन्हा कर रहे थे. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. श्री सिन्हा ने कहा कि गृहमंत्री का बयान काफी अपमानजनक है. इसके लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. मौके पर चुन्नू एकराम, नौशाद आलम अंसारी, साजन अंसारी, मजहर, नवीन पांडे, मिराज आदि उपस्थित थे.

बिरनी.

इधर, माले कार्यकर्ता बिरनी पार्टी कार्यालय से सिमराढाब, पलौंजिया, बिराजपुर, कुबरीटांड़, बरहमसिया होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अमित शाह का पुतला दहन किया. मौके पर सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर शरण दास, मुंशी विश्वकर्मा, कामेश्वर मंडल आदि थे.

बगोदर में भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब के संबंध में की गयी टिप्पणी के भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च बगोदर बाजार का भ्रमण कर जीटी चौराहे पर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गयी. यहां गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते संतोष कुमार रजक ने कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित साह के द्वारा आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी अपमानजनक है. यह संघ व भाजपा की मनुवादी मानसिकता का प्रमाण है. कहा कि भाजपा की मोदी सरकार देश से माफी मांगे और गृह मंत्री को बर्खास्त करे. मौके पर पार्टी प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया सरिता साव, पूनम महतो, संतोष रजक, अनूप ठाकुर, महेंद्र रमन, खूबलाल महतो, सत्येंद्र यादव, सुजीत शर्मा, पूरन कुमार महतो, मनोहर माली आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें