गिरफ्तारी मांग को ले भाकपा माले ने निकाला लाठी मार्च
बगोदर प्रखंड के जमुआरी गांव के दिहाड़ी मजदूर कुलदीप सिंह (28 वर्ष) की पांच अप्रैल को अपराधियों द्वारा गोली मारने और इलाज के दौरान हुई मौत से लोगों लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.
बगोदर. बगोदर प्रखंड के जमुआरी गांव के दिहाड़ी मजदूर कुलदीप सिंह (28 वर्ष) की पांच अप्रैल को अपराधियों द्वारा गोली मारने और इलाज के दौरान हुई मौत से लोगों लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. सोमवार को ग्रामीणों ने माले की अगुवाई में बगोदर में पुलिस प्रशासन व अपराधियों के खिलाफ मार्च निकाला. मार्च सरिया रोड किसान भवन से शुरू होकर बगोदर थाना होते हुए समूचे बाजार तक गया. बस पड़ाव में नुक्कड़ सभा हुई। भाकपा माले राज्य कमिटी नेता परमेश्वर महतो ने कहा कि कुलदीप सिंह की मौत डेढ़ महीने के बाद रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. इसके बाद भी बगोदर पुलिस उक्त घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है. 22 मई को ग्रामीणों व परिजनों ने प्रदर्शन किया था, इसके बाद भी पुलिस की नींद नहीं खुली. यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई है, तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. एपवा नेत्री पूनम महतो, इंनौस के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल, मुखिया संघ की अध्यक्ष सरिता साव समेत अन्य ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता व संचालन माले नेता खुबलाल महतो ने की. मौके पर माले प्रखंड सचिव पवन महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पूरन कुमार महतो, शिवशंकर महतो, सरिता महतो, लीलावती देवी, सुमित्रा देवी, हेमिया देवी, यशोदा देवी, आशा देवी, भगिया देवी, गीता देवी, गुलाबी देवी, महेश्वरी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है