26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिंचिंग के खिलाफ भाकपा माले ने सरिया में निकाला प्रतिवाद मार्च

मार्च के बाद झंडा चौक पर हुई नुक्कड़ सभा

प्रतिनिधि, सरिया.

मॉब लिंचिंग के विरोध में भाकपा माले ने शुक्रवार को सरिया में प्रतिवाद मार्च निकाला. भाकपा माले के सरिया प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में सरिया स्थित शहीद कामरेड महेंद्र सिंह स्मृति भवन से निकला मार्च पूरे बाजार भ्रमण करते हुए झंडा चौक पहुंचा, जहां नुक्कड़ सभा की गयी. इस दौरान मॉब लिंचिग करना बंद करो, मॉब लिंचिंग को बढ़ावा देना बंद करो, मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करो…’ आदि नारे लगाये गये. सभा की अध्यक्षता लालमणि यादव, जबकि संचालन केदार मंडल ने किया. मौके पर माले राज्य कमेटी सदस्य भोला मंडल ने कहा कि देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसे रोकने में सरकार विफल है. हाल के दिनों में लोकसभा की चुनाव संपन्न हुआ है. लगातार धर्म के नाम पर नफरत फैलायी जा रही है, जिससे मॉब लिंचिंग की घटनाएं घटित हो रही हैं. हाल के दिनों में बरकट्ठा व रांची में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को प्रशासन की ओर से दुर्घटना में बदलने की साजिश की जा रही है. घटना को अंजाम देने वालों को बचाया जा रहा है. इस कृत्य की भाकपा माले कड़ी निंदा करती है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करती है. ऐसी परंपरा को अतिशीघ्र रोकने की जरूरत है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि घटना दुर्घटना हो सकती है. इसमें किसी भीड़ द्वारा किसी की हत्या कर देना, कहीं से सही नहीं है. इसके लिए संविधान है. मामले को संवैधानिक और सामाजिक तरीके से हल करना चाहिए. मौके पर राज्य कमेटी नेता पवन महतो, विजय सिंह, लक्ष्मण मंडल, गंगाधर यादव, राशिद अंसारी, बाबूलाल मरांडी, मुरली रविदास, भुनेश्वर मंडल, विनोद मंडल, शुभम मिश्रा, बलदेव महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें