Giridih News :भाकपा माले ने निकाला जनाक्रोश मार्च
Giridih News :बिरनी प्रखंड के भरकट्टा में भाकपा माले ने शुक्रवार की शाम जनाक्रोश मार्च निकाला.
बिरनी प्रखंड के भरकट्टा में भाकपा माले ने शुक्रवार की शाम जनाक्रोश मार्च निकाला. मार्च बलीडीह से निकलकर भरकट्टा बाजार पहुंचा. इसमें शामिल लोग परंपरागत हथियारों से लैस थे. भरकट्टा बाजार सभा हुई. पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह ने कहा कि भाजपा व पुलिस के साथ गठजोड़ के खिलाफ जनाक्रोश मार्च निकाला गया है. कहा कि भाजपा व पुलिस गठजोड़ दलितों की जमीन को छीन रहा है. बाराडीह व मंझलाडीह पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर झूठा मुकदमा कर फंसाया व डराया धमकाया जा रहा है. इसे लेकर आमलोगों में काफी गुस्सा है. भरकट्टा ओपी प्रभारी को जब तक हटाया नहीं जाता है, तब तक भाकपा माले का आंदोलन रुकने वाला नहीं है. पूरे बिरनी प्रखंड में इन दिनों चोरी डकैती की घटना घट रही है. लेकिन अब तक किसी भी घटना का उद्भेदन भरकट्टा व बिरनी पुलिस नहीं कर पायी है. किसी भी कीमत पर दलितों का जमीनलूटने नहीं दिया जाएगा. प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर सुमन दास, रीना गुप्ता, मुखिया सहदेव यादव, कैलाश यादव, श्रीराम यादव, इजराइल अंसारी आदि ने संबोधित किया.
शहादत दिवस की तैयारी को ले बैठक
महेंद्र सिंह की शहादत दिवस को सफल बनाने के के लिए एपवा नेत्री प्रीति भास्कर ने की हरिचक में बैठक की. कहा कि महेंद्र सिंह दबे कुचलों की आवाज थे. वह जब तक रहे उनकी आवाज झारखंड और बिहार के एक-एक गांव में गूंजती रही. 16 जनवरी को सभी महिलाएं बगोदर जायेंगी. माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि शहादत दिवस को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है. बैठक में रेखा देवी, रंजू देवी, गुड़िया देवी, प्रमिला देवी, ललिता देवी, मोहिनी देवी, धनेश्वरी देवी, कलावती देवी, हेमंती देवी, सुगनी देवी, मीना देवी, मधु देवी, सुमा देवी, हरली देवी, नमिता वर्मा, मधु देवी आदि उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है