गावां पंचायत सचिवालय में सोमवार को भाकपा माले की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे. बैठक में सभी पंचायतों में ब्रांच कमेटियों के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान को गति देने का निर्णय लिया गया. पूरे प्रखंड में दो हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. राजकुमार यादव ने कहा कि प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना पैसा दिये कोई काम नहीं हो रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ तीन मार्च से भाकपा माले घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. कहा कि मनरेगा में स्वीकृति के नाम पर मुद्रमोचन, 15वें वित्त, अबुआ आवास आदि में लूट मची है इससे पूरे प्रखंड की जनता परेशान है. 26 फरवरी को डीसी व डीडीसी से मिलकर इन समस्याओं को रखेंगे. स्थानीय सांसद-विधायक भ्रष्टाचार व जनमुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं. पार्टी भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. बैठक की अध्यक्षता सकलदेव यादव व संचालन अशोक मिस्त्री ने किया. मौके पर जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, मुखिया चंदन कुमार, दिनेश्वर यादव, मुस्लिम अंसारी, इंद्रदेव प्रसाद यादव, आनंदी यादव, जितेंद्र यादव, गणेश यादव, सुरेश दास, रंजीत राम, अशोक यादव, अखिलेश यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है