24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनियाडीह से बरवाडीह फाटक तक 30 करोड़ से बन रही सड़क में दरार

मुफस्सिल थाना मोड़ से बनियाडीह होते हुए बरवाडीह फाटक तक बनी नयी सड़क में कबरीबाद माइंस के पास दरार आ गयी है. मंगलवार को सड़क के बीचोंबीच लगभग पांच फीट तक सड़क में लंबी दरार आ गयी.

मुफस्सिल थाना मोड़ से बनियाडीह होते हुए बरवाडीह फाटक तक बनी नयी सड़क में कबरीबाद माइंस के पास दरार आ गयी है. मंगलवार को सड़क के बीचोंबीच लगभग पांच फीट तक सड़क में लंबी दरार आ गयी. पथ निर्माण विभाग से यह सड़क लगभग 30 करोड़ की लागत से बनायी जा रही है. बताया जाता है कि बारिश के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है. सड़क निर्माण का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और ना ही सड़क का उद्घाटन हुआ है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बताया जाता है कि जिस जगह पर सड़क में दरार आई है, वहां पहले भी सड़क के आसपास गोफ बना है, जिसकी भराई कर दी गई है. इस इलाके में कोयले का अवैध उत्खनन के कारण जमीन खोखली होने की बात बतायी जा रही है. लोगों का कहना है कि कोलियरी क्षेत्र के अवैध खनन वाले इलाके में बरसात के दिनों में आये दिन जमीन धंसने की घटना होती रहती है. जिस जगह सड़क पर दरार आयी है, उस स्थल के आसपास पर अवैध खनन हो चुका है. बता दें कि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से कोलियरी में पथ निर्माण विभाग से सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली, पर सड़क में दरार आने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दिशा में संबंधित विभाग और सीसीएल को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. चूंकि सड़क निर्माण होने से गिरिडीह कोलियरी व आसपास के लोगों को आवागमन में लाभ हो रहा है. ऐसे में इसकी सुरक्षा बेहतर तरीके से हो, इस बात पर भी बल दिया जा रहा है, ताकि आवागमन में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें