Loading election data...

Giridih News: जनप्रतिनिधि व अधिकारी सामंजस्य बनाकर जनता को दें योजनाओं का लाभ : डीसी

Giridih News: डीसी नमन प्रियेश लकड़ा छोटकी खरगडीहा पंचायत सचिवालय पहुंचे और स्टाॅलों पर जाकर आवेदनों के संबंध में कर्मियों से पूछताछ किये. डीसी ने ऑनलाइन कर रहे ऑपरेटरों का हौसला बढ़ाया. बताया कि जिले की सभी 344 पंचायतों तथा शहर के सभी वार्डों में सरकार आपके द्वार के चतुर्थ चरण का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 12:23 AM

बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा और हरिला पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभागों ने स्टाॅल लगाकर आवेदन लिया. प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट ऑनलाइन भी किया गया. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा छोटकी खरगडीहा पंचायत सचिवालय पहुंचे और स्टाॅलों पर जाकर आवेदनों के संबंध में कर्मियों से पूछताछ किये. डीसी ने ऑनलाइन कर रहे ऑपरेटरों का हौसला बढ़ाया. बताया कि जिले की सभी 344 पंचायतों तथा शहर के सभी वार्डों में सरकार आपके द्वार के चतुर्थ चरण का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पांच मुख्य योजना सावित्री बाई फुले व अबुआ स्वास्थ्य योजना तथा छात्रों के लिए जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा 13 अन्य योजनाओं का आवेदन भी लिया जा रहा है. आवेदन मिलते ही ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी सामंजस्य बैठाकर कार्य करें और अधिक से अधिक ग्रामीणों को इस कार्यक्रम से लाभान्वित करें. कहा कि गंभीरता से काम करने परिणाम काफी अच्छा मिलता है. इसका अंदाजा मंईयां सम्मान योजना से लगाया जा सकता है. जिले में चार लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें तीन लाख से अधिक आवेदकों के खाते में राशि भेज दी गयी है. इधर, डीसी के आने सूचना पर सीओ प्रियंका प्रियदर्शी छोटकी खरगडीहा व बीडीओ निशा कुमार हरिला में मौजूद रहीं. दोनों अधिकारी ऑन ड्यूटी कर्मियों की खोज खबर लेने में जुटी रही. जो कर्मी अपने स्टाॅल पर नहीं थे, उन्हें फोन कर बुलाया गया. बिना बैनर के स्टाॅल पर बैनर भी लगाया गया. मौके पर उप मुखिया बहादुर दास, मो मुस्तकीम अंसारी, राजेश साव, बाबूचंद साव, रंजीत वर्मा, भीखन रविदास, प्रदीप सिंह, सोमारी साव के अलावा कृषि पदाधिकारी रूबी कुमारी, सुबोध कुमार, गौतम सिंह, कुलदीप वर्मा, सुनील वर्मा, सतीश कुमार, राजेंद्र राणा, अरविंद कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version