19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : छऊ नृत्य व नाटक से मतदान के लिए किया जागरूक

Giridih News: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साप्ताहिक हाट बाजार महेशमुंडा और बेंगाबाद में छऊ लोकनृत्य व नाटक का आयोजन किया गया. मतदाताओं ने कार्यक्रम की सराहना की और मतदाता करने की शपथ ली. कलाकारों ने छऊ लोकनृत्य व नाटक के माध्यम से मतदाताओं से मतदान का महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली आदि जैसे कई जानकारू साझा की. मतदाताओं के बीच मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया और इस संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी.

लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साप्ताहिक हाट बाजार महेशमुंडा और बेंगाबाद में छऊ लोकनृत्य व नाटक का आयोजन किया गया. मतदाताओं ने कार्यक्रम की सराहना की और मतदाता करने की शपथ ली. कलाकारों ने छऊ लोकनृत्य व नाटक के माध्यम से मतदाताओं से मतदान का महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली आदि जैसे कई जानकारू साझा की. मतदाताओं के बीच मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया और इस संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. स्वीप कोषांग की टीम ने भी मतदाताओं को विधानसभा चुनाव, मतदान के महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 आदि के संबंध में जागरूक किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाा रहा है. ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है. इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फॉर डेमोक्रेसी, दीपोत्सव कार्यक्रम, रक्तदान शिविर सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, एडवेंचर एक्टिविटी, पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ मतदाता जागरूकता, सोहराय महोत्सव, मानव शृंखला, निबंध, लेखन, रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. स्कूली छत्रा अपने घर मुहल्ले में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. रैली के माध्यम से स्कूली छात्र युवा, बुजुर्ग और महिलाओं को मतदान करने की अपील तक कर रहे हैं. कहा कि इस चुनाव के पर्व में भागीदार बनें. सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहयोगी बनें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, बीडीओ-सी समेत संबंधित पंचायत के मुखिया व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें