Giridih News: केंद्रीय कारा में बंदियों व जेल कर्मियों के बीच हुआ क्रिकेट मैच

Giridih News: बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों को भी अलग से सम्मानित किया गया. गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि जेल के अंदर बेहतर माहौल दिया जा रहा है. यह एक अच्छा प्रयास है. कहा कि इससे बंदियों को मानसिक रूप से काफी राहत मिलेगी. वहीं जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया ने कहा कि मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए जेल के अंदर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:27 PM
an image

केंद्रीय मंडलकारा परिसर में बंदियों और जेल कर्मियों के बीच क्रिकेट मैच का मुकाबला हुआ. इस दौरान बंदियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जेल कर्मियों को पराजित कर दिया. बंदियों की टीम का नाम सीएसके, जबकि जेल कर्मियों की टीम का नाम आरसीबी रखा गया था. दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. बंदियों की ओर से रंधीर राय, गणेश सिंह, प्रवीण सिंह, पिंटू पासवान, रमेश यादव, पंकज यादव, मुकेश राय, नीतीश वर्मा, विकास वर्मा खेल रहे थे. जबकि जेल कर्मियों की ओर से कासीम अंसारी, अभिषेक सिंह, अभिनव सौरभ, मनोज पांडेय, दीपक गोप, मंटू पंडित, गुड्डू खान, आनंद कुशवाहा, कौशर अंसारी, यशवंत कुमार और आलोक कुजूर ने मैच को खेला. मैच के बाद विजय रही बंदियों की टीम को मुख्य अतिथि व एसपी डॉ विमल कुमार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं जेल कर्मियों की टीम को रनर ट्राफी से सम्मानित किया गया. इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों को भी अलग से सम्मानित किया गया. गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि जेल के अंदर बेहतर माहौल दिया जा रहा है. यह एक अच्छा प्रयास है. कहा कि इससे बंदियों को मानसिक रूप से काफी राहत मिलेगी. वहीं जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी प्रिया ने कहा कि मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए जेल के अंदर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस मैच के लिए बंदी काफी दिनों से जेल के अंदर प्रैक्टिस कर रहे थे. भविष्य में भी जेल के अंदर कई योजनाओं की शुरूआत की जायेगी, ताकि बंदियों को बेहतर माहौल मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version