भू-माफिया व सफेदपोशों के गठबंधन से बढ़ रही हैं अपराध की घटनाएं : विनोद सिन्हा
भाजपा नेता सह समाजसेवी विनोद सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह शांत शहर के रूप में जाना जाता है. लेकिन हाल के दिनों में जमीन के कारोबार में सफेदपोशों की संलिप्तता के बाद गिरिडीह में अपराध की घटना में तेजी से वृद्धि हो रही है.
भाजपा नेता सह समाजसेवी विनोद सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह शांत शहर के रूप में जाना जाता है. लेकिन हाल के दिनों में जमीन के कारोबार में सफेदपोशों की संलिप्तता के बाद गिरिडीह में अपराध की घटना में तेजी से वृद्धि हो रही है. गिरिडीह शहरी क्षेत्र में सफेदपोशों के संरक्षण में भू-माफियाओं की मनमानी चरम पर है. भू-माफियाओं और सफेदपोशों के गठबंधन से शहर में आपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है. कहा कि गिरिडीह में राजनीतिक संरक्षण में जमीन का कारोबार फल फूल रहा है. सत्ता में शामिल लोग राजस्व विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन के कारोबार से बड़ा लाभ हासिल कर रहे हैं. गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है. फलस्वरूप गरीब जहां-तहां कार्यालयों में भटकने के लिए विवश है और भू-माफिया गरीबों को ही अपना निशाना बना रहे हैं. हाल के दिनों में शहर में कई स्थानों पर फर्जी कागजात के आधार पर सरकार की जमीन और गरीबों की जमीन को लूटने की घटनाएं हुई है. प्रशासन मूकदर्शक बनी रही. श्री सिन्हा ने कहा कि वे शीघ्र ही पूरे मामले को लेकर झारखंड के डीजीपी से मिलेंगे और उन्हें गिरिडीह में चल रहे अपराधी और सफेदपोश गठबंधन के कुकर्मों से अवगत करायेंगे. कहा कि किसी भी स्थिति में गिरिडीह शहर को अशांत होने नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है