14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में अपराध की योजना बना रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा, छापेमारी में पिस्टल व गोली बरामद

गिरिडीह में अपराध की योजना बना रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा लिया. उनकी निशानदेही पर छापेमारी में पिस्टल व गोली बरामद की गयी. इस बाबत पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी कर कार्रवाई की गयी.

गिरिडीह:झारखंड के गिरिडीह में खुखरा थाने की पुलिस ने बरियारपुर में शनिवार को छापेमारी कर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे एक अपराधी को पिस्टल व दो गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बरियारपुर का रहने वाला इसरायल अंसारी उर्फ इसराईल अंसारी है. इस आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी.

पुलिस ने अपराधी को खदेड़कर पकड़ा
गिरिडीह एसपी ने बताया कि खुखरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बरियारपुर में एक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है और अपने घर पर हथियार एवं गोली रखा हुआ है. सूचना के सत्यापन के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन कर विधिवत कार्रवाई करने के लिए पुलिस की टीम जैसे ही बरियारपुर पहुंची तो वहां पर बैठा हुआ एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगा. इसके बाद पुलिस की टीम ने उस युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया.

ईद पर घर आया था अपराधी
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम इसरायल अंसारी उर्फ इसराईल अंसारी पिता-अजीम मियां बरियारपुर बताया. पुलिस ने जब इसरायल से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि ईद पर्व को लेकर अपने घर आया हुआ था और अपने घर में एक पिस्टल को छिपा कर रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम इसरायल की घर पहुंची और खोजबीन की तो उसके घर के स्टोर रूम से एक पिस्टल 7 एमएम का एवं दो गोली, जिसकी पेंदी पर केएफ 7.65 लिखा हुआ था. उसे जब्त किया. इसके बाद पुलिस ने खुखरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर इसरायल अंसारी उर्फ इसराईल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि इसरायल अंसारी के खिलाफ सरिया थाना कांड सं 233/14 दि. 23.07.2014 धारा 395/412 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज है.

ALSO READ: गिरिडीह में 178 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बोरे में भरकर बाइक से कर रहा था तस्करी

छापामारी दल में ये थे शामिल
छापामारी दल में खुखरा थाना प्रभारी पुअनि निरंजन कच्छप, सअनि नीलमचन्द्र एक्का, राजेन्द्र उपाध्याय, सुनील सरदार, दयानन्द राय, जितेन्द्र यादव, अजीत कुमार नायक, जितेन्द्र कुमार राणा, राजकुमार राणा, महेश कुमार, रविशंकर पांडेय, संजय विश्वकर्मा, विरेन्द्र कुमार वर्मा, सतनाम सिंह, कृष्ण कुमार राय आदि जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें