Loading election data...

कोडरमा में डकैती करनेवाला पप्पू शर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार के साथ गिरिडीह से अरेस्ट

कोडरमा में डकैती करनेवाला पप्पू शर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. वह हथियार के साथ गिरिडीह से अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By Guru Swarup Mishra | March 14, 2024 7:55 PM

गिरिडीह, मृणाल कुमार: कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप शीतला माता मंदिर रोड में संचालित कुरियर कंपनी ई-कॉम एक्सप्रेस में बीते 6 दिसंबर को हुई डकैती मामले में फरार शातिर को गिरिडीह पुलिस और कोडरमा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शातिर का नाम पप्पू शर्मा (पिता-रूपलाल ठाकुर) है. पुलिस ने पप्पू को एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ गुरुवार की अहले सुबह गिरफ्तार किया है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में पप्पू ने इस लूटकांड की घटना में शामिल अन्य आरोपियों का भी नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने ये जानकारी दी.

क्या है पूरा मामला
बीते 6 दिसंबर को कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप शीतला माता मंदिर रोड में संचालित कुरियर कंपनी ई-कॉम एक्सप्रेस में दिन दहाड़े आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर धावा बोलकर करीब 96 हजार रुपये नकद के साथ मोबाइल, सीपीयू आदि लूट लिया था. दिन-दहाड़े हुए इस लूटपाट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. हालांकि जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, कुरियर कंपनी के कार्यालय में सुपरवाइजर राकेश कुमार व अन्य दो कर्मी बैठे थे. इसी दौरान अपराधी पहुंचे. इस दौरान पहले एक बदमाश आया. इसके बाद चार अन्य लोग आए. सभी के पास हथियार थे. इन्होंने सुपरवाइजर राजेश कुमार के अलावा दो अन्य कर्मी को अंदर बंद कर दिया और नकद सहित जो कुछ भी है, हमें दे दो. ऐसा नहीं करने पर मारपीट करने लगे और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे.

बदमाशों ने तोड़ दिया था ऑफिस का सीसीटीवी कैमरा
लूटपाट की इस घटना को अंजाम देने के बाद जब अपराधी नगर रूपसे और अन्य सामान लेकर भागे तो इन अपराधियों के पास हथियार भी थे और सभी ने नकाब पहन रखा था. बदमाशों ने ऑफिस परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया था.

मास्टरमाइंड कमलेश सिंह पूर्व में हो चुका है गिरफ्तार
दिनदहाड़े हुई लूटपाट की इस घटना के बाद कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम बनाकर गिरिडीह, देवघर और कोडरमा जिले में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने बीते 13 दिसंबर को इस लूटपाट के मास्टरमाइंड गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकबाद का कमलेश सिंह और कोडरमा जिले के जयनगर का बासुदेव साव नामक अपराधी को लूटी हुई राशि में 6100 रुपये नकद, सीपीयू, मोबाइल और बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कैसे हुई शातिर अपराधी पप्पू की गिरफ्तारी
लूटपाट की इस घटना में शामिल शातिर और कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी. इस बाबत गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात को कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह के द्वारा सूचना मिली कि कुरियर ऑफिस में हुई लूटपाट की घटना में शामिल एक अपराधी पप्पू शर्मा गिरिडीह के जमुआ स्थित अपने घर आया हुआ है. इसी सूचना के बाद उन्होंने तुरंत खोरीमहुआ के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में एसडीपीओ के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, पुनि प्रमोद कुमार सिंह, पुनि डोमचांच अंचल बिनोद कुमार, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, कोडरमा जिले के तकनिकी शाखा के अब्दुला खान, तिलैया थाना के पुअनि नियात चंद्र साहा और जमुआ थाना के पुअनि रोहित कुमार सिंह को शामिल किया गया. टीम ने संयुक्त रूप से चचघरा में छापामारी कर गुरुवार की अहले सुबह करीब 3.30 बजे कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

कमलेश सिंह के साथ मिलकर देवघर में भी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर में की थी पप्पू ने फायरिंग
पुलिस ने जिस कुख्यात और शातिर अपराधी पप्पू शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उसने कई जिलों में तांडव मचा रखा था. पिछले साल देवघर जिले में हरदेव कंस्ट्रक्शन के दफ्तर में हुई फायरिंग की घटना में भी पप्पू शर्मा शामिल था. इस घटना में पप्पू शर्मा कमलेश सिंह के साथ मिलकर फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था. इतना ही नहीं पप्पू के खिलाफ अलग-अलग जिलों में कई प्राथमिकी दर्ज है. बताया कि पप्पू के खिलाफ धनवार थाना कांड सं 309/17, धारा 25 (1-बी) ए (आर्म्स एक्ट), बिरनी थाना कांड सं. 194/15. धारा 405/364ए/34 भादवि (अपहरण बिरनी के चिकित्सक की, इचाक थाना कांड 118/19, धारा 302/34 भादवि (हत्या) सुपारी किलिंग, जमुआ थाना कांड सं. 194/14, धारा 364 भादवि (अपहरण) नाबालिग लड़की का, पचंबा थाना कांड सं. 21/18. धारा 452/393/307 (लुट) ब्लॉक कर्मचारी पचंबा से लूट, जमुआ थाना कांड सं0 62/24, दिनांक 14.03.2024, धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट (आर्म्स एक्ट), तिलैया थाना कांड संख्या 384/23 धारा 395 आदि में प्राथमिकी अभियुक्त रहा है.

गिरिडीह में लूट की घटना को अंजाम देने की बना रहा था योजना
कुख्यात और शातिर अपराधी पप्पू शर्मा की गिरफ्तारी से न सिर्फ कोडरमा पुलिस पुलिस बल्कि गिरिडीह पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली है क्योंकि पुलिस ने जब पप्पू शर्मा से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी अभिषेक के साथ मिलकर गिरिडीह में किसी बड़ी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. हालांकि समय रहते पुलिस ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया. इससे उसके मंसूबे पर पानी फिर गया.

Next Article

Exit mobile version