Video: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 बेटियों और एक बेटे की हत्या कर फांसी पर लटका सनाउल अंसारी

Crime News: गिरिडीह जिले में एक पिता ने अपने 3 बच्चों की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सनाउल अंसारी ने पहले अपनी 2 बेटियों का गला घोंटा, फिर बेटे को मार डाला. इसके बाद खुद फांसी के फंदे से झूल गया.

By Mithilesh Jha | March 16, 2025 9:05 AM

Crime News Giridih| गिरिडीह, राकेश सिन्हा : गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत महेशलिट्टी गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी है. एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. शनिवार की रात करीब एक बजे 2 बेटियों एवं एक बेटे की गला दबाकर हत्या करने के बाद पिता ने भी आत्महत्या कर ली. वह खुद फांसी के फंदे से झूल गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-16-at-8.31.24-AM.mp4
सुबह-सुबह सनाउल के घर पहुंचे ग्रामीण.

सनाउल अंसारी के घर पहुंचे सैकड़ों लोग

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सैकड़ों लोग सनाउल अंसारी (36) के घर पहुंच गये. घटना की सूचना मिलने के बाद खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया है कि सनाउल अंसारी (36) ने अपनी बेटी आफरीन परवीन (12), जैबा नाज (8) और बेटे सफाउल अंसारी (6) वर्ष की हत्या करने के बाद खुद फंदे से झूल गया. फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही इसके कारणों का पता लगा लिया जायेगा.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-16-at-8.31.25-AM.mp4
जिसने भी घटना के बारे में सुना, वह सन्न रह गया.

इसे भी पढ़ें

18 लाख महिलाओं को क्यों नहीं मिला मंईयां सम्मान का पैसा? हेमंत सोरेन से बाबूलाल मरांडी का सवाल

PHOTOS: रामगढ़ में हेमंत सोरेन ने की बाहा पूजा, गोमिया में सरहुल पूजा में शामिल हुए योगेंद्र प्रसाद

गिरिडीह में दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव और आगजनी मामले में 22 गिरफ्तार

16 मार्च 2025 को आपके शहर में कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, रेट यहां देखें

Aaj Ka Mausam: चाईबासा का उच्चतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा, झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम