लूटपाट में शामिल अपराधी देसी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार

अहिल्यापुर व नारायणपुर थाना क्षेत्र में छिनतई व लूट की घटना में शामिल था खोरीमहुआ का अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ बोसू

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:19 PM

प्रतिनिधि, गांडेय .

गांडेय पुलिस ने थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ में मंगलवार को छापेमारी कर एक लोडेड अवैध देसी सेमी आटोमैटिक पिस्टल व कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. आरोपित अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ बोसू (पिता नूर मोहम्मद) है. उसने गिरिडीह के अहिल्यापुर व जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट व छिनतई की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधी के पास से चार जिंदा गोली एवं तीन मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि खोरीमहुआ निवासी अलीमुद्दीन अंसारी अपने पास अवैध पिस्टल रखे है. एसपी के निर्देश पर गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने अलीमुद्दीन के खोरीमहुआ स्थित घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, हथियार व कारतूस बरामद किया.

18 व 24 जुलाई को हुई थी छिनतई व लूट :

पुलिस ने बताया कि अलीमुद्दीन अंसारी ने अपने गिरोह के साथ 18 जुलाई को नारायणपुर थाना क्षेत्र में चम्पापुर मोड़ से खरबनवा जाने वाले रास्ते पर एवं 24 जुलाई को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के माथासेर में इसी पिस्टल से लूटकांड को अंजाम दिया था. अवैध लोडेड देसी आटोमैटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार अलीमुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापेमारी में रघुनाथ सिंह के साथ अहिल्यापुर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह विष्ट, जवान अर्जुन महतो, छोटू वर्मा, कृष्णकांत गुप्ता एवं कुंदन कुमार सिंह शामिल थे.

आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के कर्मी से हुई थी लूटपाट :

बीती 24 जुलाई को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के माथासेर के पास आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के कर्मी के साथ लूटपाट हुई थी. पीड़ित वीके मंडल (जमुआ) के आवेदन पर अहिल्यापुर थाना में कांड संख्या-25/24 दर्ज किया गया था. इधर, गिरफ्तार अलीमुद्दीन अंसारी ने उक्त घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version