गिरिडीह में देसी पिस्टल और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार, मूर्ति विसर्जन में बड़ी घटना को देने वाला था अंजाम
Criminal arrested with weapon in Giridih: गिरिडीह पुलिस ने देसी पिस्टल और जिंदा गोली के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया.
Criminal arrested with weapon in Giridih: गिरिडीह पुलिस ने देसी पिस्टल, दो पीस जिंदा कारतूस और पांच गोली के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी गावां थाना क्षेत्र के चिहुटिया का रहने वाला मुकेश कुमार यादव है. मुकेश को गावां पुलिस ने क्षेत्र के चिहुटिया के पास से गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी है.
पुलिस को मिली थी ये जानकारी
गिरिडीह एसपी ने बताया कि गावां थाना पुलिस को सूचना मिली की एक अपराधी पिस्टल और गोली के साथ चिहुटिया में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के जुलूस में शामिल होने जा रहा है. जानकारी यह भी मिली थी कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इसी सूचना के बाद गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. इस टीम ने छापेमारी कर अपराधी को पिस्टल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
क्या कहते हैं गिरिडीह एसपी
एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि अपराधी मुकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी घटना को घटित होने से रोक लिया और इलाके में शांतिपूर्ण महौल में सरस्वती पूजा प्रतिमा का विसर्जन किया गया. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, असिस्टेंट इंस्पेक्टर प्रवेश चौधरी, विश्वजीत झा, सुरेश मंडल और आलोक मिंज शामिल थे.