24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड चौकीदार से पैसे छीनकर भाग रहा अपराधी धराया

बिहार में मोतिहारी जिले के बरियारपुर मोतिया का रहनेवाला है आरोपी लखींद्र महतो

प्रतिनिधि, देवरी.

देवरी थाना के सेवानिवृत्त चौकीदार जॉन मरांडी से 50 हजार रुपये छीन कर भाग रहे दो अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने मंगलवार को दबोच लिया. पकड़े गये अपराधी की जमकर पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया अपराधी बिहार के मोतिहारी जिला के बरियारपुर मोतिया का लखींद्र महतो है. दूसरे आरोपी के नाम-पता की जानकारी नहीं मिल पायी है. उसके पास से 22 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. शेष राशि दूसरा अपराधी लेकर भाग निकला. पुलिस लखींद्र से पूछताछ कर रही है. छिनतई की यह घटना देवरी थाना इलाके के चतरो बाजार में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे घटी. जॉन मरांडी बैंक ऑफ इंडिया की चतरो शाखा से पैसे निकाल कर गिनती कर रहे थे. इधर, बैंक परिसर से पैसे की छिनतई होने पर लोगों में भय व्याप्त है. स्थानीय ग्रामीण व बाजार के व्यवसायियों ने चतरो मंडी में पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी दिनदहाड़े लूट की घटना घट चुकी है.

शोर मचाने पर लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा, दूसरा अपराधी फरार :

जानकारी के मुताबिक, देवरी थाना क्षेत्र की चतरो पंचायत के करमाटांड़ गांव निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार जॉन मरांडी वर्तमान में लक्षुआडीह में रहते हैं. जॉन मरांडी मंगलवार को बैंक की शाखा से राशि निकालने के बाद गिनती कर रहे थे. इसी दौरान बैंक के अंदर मौजूद एक अपराधी ने झपट्टा मारकर राशि हाथ से छीन ली और गेट के बाहर खड़े दूसरे अपराधी को दे दिया. राशि लेकर दूसरा अपराधी भागने लगा. रुपये लेकर भाग रहे अपराधी का जॉन मरांडी ने शोर मचाते हुए पीछा करना शुरू कर दिया. शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण एकजुट होकर अपराधी का पीछा करने लगे. घटनास्थल से लगभग 700 मीटर की दूरी पर बजरंग मोड़ के पास अपराधी लखींद्र महतो पकड़ लिया गया. उसके पास से 22 हजार रुपये बरामद किये गये. जॉन ने बैंक से 30 हजार रुपये की निकासी की थी और 20 हजार रुपये घर से लेकर आये थे. यह राशि चतरो बाजार में एक व्यवसायी को सामग्री के बदले भुगतान करनी थी.

अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस :

घटना की सूचना मिलने पर देवरी थाना के दारोगा गणेश यादव मौके पर पहुंचे और पकड़े गये अपराधी को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने पत्रकारों से कहा कि छिनतई के आरोप के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसके क्राइम रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें