दुबारा लूटपाट करने आये अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स व बर्तन दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट करने आये एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 11:37 PM
an image

धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स व बर्तन दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट करने आये एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खोरीमहुआ स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान में शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे दुकान खुलते ही नकली जेवर बेचने के बहाने एक व्यक्ति दुकान में घुस गया और जेवर दिखाने लगा. बताया जाता है कि इसी वर्ष 13 जनवरी 2024 को उक्त लोगों ने उक्त दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसे दुकान संचालक पवन स्वर्णकार पहचान गये. बगैर देर किये चुपके से उन्होंने इस बात से स्थानीय लोगों को फोन कर अवगत करा दिया, जिससे ग्रामीणों तथा अगल-बगल के दुकानदारों ने दुकान को घेर लिया और आरोपी से पूछताछ की जाने लगी. वह ना तो सही नाम, पता बता रहा था और ना ही अपना या अपने घर परिवार के किसी का फोन नंबर. दबाव बनाने पर आरोपी ने अपना नाम मनोज सोनी, पिता का नाम स्व. रामचन्द्र साव, ग्राम झरपो थाना टाटीझरिया, हजारीबाग बताया, लेकिन उसने किसी प्रकार का अपना पहचान पत्र नहीं दिखाया. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे धनवार पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत ज्वेलर्स दुकान संचालक पवन स्वर्णकार ने धनवार थाना में आवेदन दिया है.

13 जनवरी को दुकान से लूटे थे तीन लाख के जेवर

आवेदन में पवन स्वर्णकार ने कहा है कि इसी वर्ष 13 जनवरी 2024 को उनके ज्वेलर्स दुकान में उक्त व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ आया था और कट्टा दिखा कर सोने का चेन, झुमका, अंगूठी, कान की बाली के अलावा चांदी की पायल, सिकड़ी सहित कुल तीन लाख का जेवर लूट कर ले गया था. घटना को लेकर उन्होंने धनवार थाना में सीसीटीवी फुटेज के साथ आवेदन भी दिया गया था. एक बार फिर घटना की नीयत से बाइक( एमएच 03 एडी 2480) को ज्वेलर्स दुकान से दूर खड़ा कर आया था, जिसे पुलिस की पूछताछ के बाद नकली ज्वेलर्स के साथ बरामद किया गया है. वहीं घटना को लेकर धनवार पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version